भिलाई नगर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन नेताओं को विशेष आमंत्रण भेजा है, जिन्होंने इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी कड़ी में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 26 नवंबर को दिल्ली बुलाया है, जहां वे विजय भोज कार्यक्रम में शीर्ष नेतृत्व के साथ शामिल होंगे।
विधायक रिकेश सेन बिहार चुनाव में भाजपा के प्रवेशी प्रभारी थे और उनके जिम्मे अमनौर और औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र थे। दोनों ही सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने शानदार जीत दर्ज की, जिसका श्रेय बड़े पैमाने पर चलाए गए जनसम्पर्क, सामाजिक बैठकों और युवाओं के बीच मजबूत राजनीतिक पहुँच को दिया जा रहा है।
रिकेश सेन ने अपनी टीम के साथ केंद्र सरकार और एनडीए की विकास योजनाएं—विशेषकर पीएम मोदी की गरीब-कल्याण नीतियां—मतदाताओं तक प्रभावी ढंग से पहुंचाईं। बिहार में एनडीए की अप्रत्याशित सफलता ने भाजपा में उत्साह का माहौल बना दिया है।
“यह बीजेपी की लीडरशिप की जीत” — रिकेश सेन
विधायक सेन ने कहा कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी की आम जनता-हितैषी नीतियों पर भरोसा जताया है। घर, शौचालय, बिजली, मुफ्त अनाज और आयुष्मान भारत जैसे कल्याणकारी कार्यों की वजह से भाजपा-एनडीए को लगातार समर्थन मिलता आ रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार चुनावी सफलताएं पीएम मोदी की विकास-केन्द्रित राजनीति पर जनता की मुहर हैं।