उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ होंगे सम्मानित

Spread the love

दुर्ग, 22 नवम्बर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में पुनरीक्षण का कार्य संपादित  कराया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के अति महत्वपूर्ण कार्य में जिले में विधानसभावार मतदान केंद्रों के लिये नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण कर उसे विधिवत भरवाकर मतदाताओं से वापस प्राप्त कर डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जिले के बूथ लेवल अधिकारी के द्वारा 26 नवम्बर 2025 तक  शत-प्रतिशत मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त करके डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिए जाने पर उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *