स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत न्यायिक अधिकारियों द्वारा प्रेरक पहल

Spread the love

दुर्ग, 22 नवम्बर 2025/ समाज में स्वच्छता, सेवा और सामाजिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला न्यायालय दुर्ग में चलाए गए स्वच्छता पखवाड़ा (01 से 15 नवंबर तक) में न्यायालयीन कर्मचारियों एवं नगर निगम कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता कार्यों में सक्रिय योगदान किया गया। इस अभियान के अंतर्गत न्यायालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित किया गया तथा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रेरक पहलें की गईं।
इसी क्रम में माननीय न्यायिक अधिकारियों द्वारा जिला न्यायालय दुर्ग एवं नगर निगम कर्मचारियों को मफलर एवं टोपी वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करना था, बल्कि समाज में सहानुभूति, सहयोग और मानवता के संदेश को प्रसारित करना भी रहा। बदलते मौसम को दृष्टिगत रखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी और मानवीय पहल सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर जिला न्यायालय दुर्ग के न्यायाधीशगण द्वारा यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक सतत् जिम्मेदारी है। जिला न्यायालय दुर्ग में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा का सफल आयोजन हम सभी को यह स्मरण कराता है कि स्वच्छ वातावरण न्याय व्यवस्था की गरिमा और दक्षता को बढ़ाता है। न्यायालय परिसर की स्वच्छता न केवल यहाँ आने वाले पक्षकारों, अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों को बेहतर वातावरण प्रदान करती है, बल्कि यह हमारे सामूहिक अनुशासन, संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का भी प्रतीक है। स्वच्छता स्वस्थ जीवन की आधारशिला है। स्वच्छ वातावरण न केवल रोगों से बचाता है, बल्कि मन और शरीर दोनों को सकारात्मक ऊर्जा देता है। स्वस्थ व्यक्ति ही समाज और राष्ट्र के निर्माण में प्रभावी योगदान दे सकता है।
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान नगर निगम एवं न्यायालय के कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों से कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ जैसे सफाई अभियान, जागरूकता रैलियाँ, सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता, तथा लोगों को स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित करने का आयोजन किया गया। न्यायिक अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रेरक संदेशों से कर्मचारियों में उत्साह एवं सहभागिता की भावना प्रेरित हुई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग ने भी जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक किया तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में सभी के योगदान का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *