भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को सीरीज का दूसरा वन-डे मैच रायपुर में खेला जाना है। इसके लिए शनिवार 22 नंवबर को शाम पांच बजे टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई और 20 मिनट में ही धाराशायी हो गई। 5.20 मिनट के बाद क्रिकेट प्रेमी लगातार टिकट की खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ticketgenie.in/ticket/india-vs-south-africa-2nd-odi-match-Dec03-2025 पोर्टल पूरी तरह ठप पड़ गया है।
यह व्यवस्था अब तक नहीं सुधर सकी है। जानकारों ने बताया कि स्टेडियम में मैच देखने की उत्सुकता पहले से ही चरम पर है। बुकिंग शुरू होते ही भारी संख्या में फैंस पोर्टल पर लॉगइन हुए। अचानक बढ़े ट्रैफिक के कारण आईडी लॉगइन सिस्टम जाम पड़ गया और भुगतान पेज भी खुलना बंद हो गया। रविवार को वेबसाइट और संघ के अधिकारियों की बैठक के बाद स्टूडेंट्स और न्यूनतम 1500 रुपए वाली टिकट पर पोर्टल वापस खोलने पर फैसला लिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर शिकायतें सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायतों की बाढ़ आ गई है। किसी ने लिखा पेमेंट पेज तक नहीं जा पा रहे, तो किसी ने कहा- ओटीपी ही नहीं आ रहा, टिकट कैसे लें। इससे पहले 2023 में भारत-न्यूजीलैंड वनडे की टिकट बुकिंग में भी ऐसी ही स्थिति बनी थी। इसके बाद पोर्टल को दोबारा खोलना पड़ा।
24 से मिलेंगे फिजिकल टिकट ऑनलाइन बुक करा चुके दर्शकों को 24 नवंबर से बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम से फिजिकल टिकट लेने होंगे। इसके लिए 8 काउंटर रहेंगे। वहां क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट दिए जाएंगे। इसके अलावा मैच डे से 2-3 दिन पर स्टेडियम में टिकट देने के लिए काउंटर खोले जाएंगे।