बलरामपुर : जिले के वनांचल एवं दूरस्थ क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा…!

Spread the love

संकल्प यात्रा के तहत उत्साहपूर्वक शामिल हुए ग्रामीण
-शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
-विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

बलरामपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं के प्रचार के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में यात्रा रथ जिले के अंदरूनी इलाकों के ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है। जिसके अंतर्गत रामचंद्रपूर विकासखंड के सनावल, कामेश्वरनगर, वाड्रफनगर के तुगवा, मझौली तथा शंकरगढ़ के मानपुर, हरगावा में पहुंची और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। संकल्प यात्रा स्थल में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप विकसित भारत बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा शपथ लिया गया, साथ ही शासन की योजनाओं सम्बन्धी जानकारी तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प सन्देश को ग्रामीणों ने तन्मयता से सुना।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा जनसाधारण को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु स्टॉल भी लगाया गया। जिसमें कृषि के साथ ही पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी हेतु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र भरवाया गया। वहीं इन योजनाओं से चयनित हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही दवाई भी वितरित की गई। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक द्वारा प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के संबंध में किसानों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत मिले लाभ से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी मेरी कहानी-मेरी जुबानी को उपस्थित ग्रामीणों के साथ साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *