IND vs SA : तीसरे दिन लंच के बाद SA का स्कोर रहा 392/7, भारत 147 रनों से पिछड़ा…!

Spread the love

सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत की नजरें मेजबानों को समेटने पर है।

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। आज यानी गुरुवार 28 दिसंबर को मैच के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। दो दिनों के खेल के बाद मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ड्राइविंग सीट पर है, क्योंकि उनको बढ़त मिलनी शुरू हो गई है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 256/5 है और बढ़त अभी 11 रन की थी। अब बढ़त 140 रनों से ज्यादा की हो गई है।

IND 245

RSA 392/7

4:02 PM India vs South Africa Live Score: तीसरे दिन लंच तक साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 392 रन बना लिए हैं। टीम 147 रनों से आगे चल रही है। 

4:00 PM India vs South Africa Live Score: भारत को सातवीं सफलता आर अश्विन ने दिलाई। उन्होंने जेराल्ड कोएट्जी को आउट 19 रन पर सिराज के हाथों कैच आउट कराया। 

3:50 PM India vs South Africa Live Score: साउथ अफ्रीका को छठा झटका जरूर लगा, लेकिन मार्को यानसेन और जेराल्ड कोएट्जी रुकने का नाम नहीं ले रहे। 

3:35 PM India vs South Africa Live Score: भारत को छठी सफलता शार्दुल ठाकुर ने दिलाई। उन्होंने डीन एल्गर को 185 रनों के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। यहां से भारत वापसी कर सकता है। हालांकि, बढ़त 110 रनों से ज्यादा की हो चुकी है। 

3:05 PM India vs South Africa Live Score: मार्को यानसेन ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 87 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और ड्रेसिंग रूम से भी उनको सराहना मिली। भारतीय टीम इस समय मुश्किल में है। 

2:45 PM India vs South Africa Live Score: भारतीय टीम बुरी तरह से विकेट की तलाश में है। नई गेंद ले ली गई है। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह अटैक पर हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 320 के पार हो गया है।

2:25 PM India vs South Africa Live Score: साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 300 के पार हो गया है। डीन एल्गर और मार्को यानसेन के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है। भारतीय टीम अब नई गेंद लेने के बारे में सोचेगी।

2:05 PM India vs South Africa Live Score: भारत के खिलाफ डीन एल्गर ने 150 रन पूरे कर लिए हैं। 

1:59 PM India vs South Africa Live Score: मार्को येनसन ने प्रसिद्ध कृष्णा को लगाए दो दनदनाते चौके, भारत पर आज भी बॉलिंग चेंज हावी हो रहा है।

1:52 PM India vs South Africa Live Score: तीसरे दिन के पहले 5 ओवर में भारत ने 10 रन खर्च किए हैं। इस दौरान कुछ गेंदों ने डीन एल्गर और मार्को येनसन को परेशान भी किया। बुमराह-सिराज की शानदार बॉलिंग देख विकेट की खुशबू आने लगी है।

1:42 PM India vs South Africa Live Score: जसप्रीत बुमराह ने 69वें ओवर में मार्को येनसन को आउट करने का मौका बनाया, मगर गेंद विकेट कीपर केएल राहुल के दस्तानों तक नहीं पहुंच पाई। साउथ अफ्रीका को फिलहाल किस्मत का साथ मिल रहा है।

1:30 PM India vs South Africa Live Score: तीसरे दिन के खेल की शुरुआत हो गई है। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं। भारत के लिए डीन एल्गर का विकेट सबसे अहम है।

1:13 PM India vs South Africa Live Score: तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले विराट कोहली ने खिलाड़ियों के साथ प्रैप टॉक की और हौसला बढ़ाया। भारत को अगर मैच में अपनी पकड़ बनाए रखनी है तो मेजबानों को जल्द समेटना होगा।

12:50 PM India vs South Africa Live Score: भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर आकर वॉर्म अप शुरू कर दिया है। कोहली कुछ थ्रोडाउन ले रहे हैं जबकि बुमराह और सिराज कुछ स्पॉट बॉलिंग कर रहे हैं।

12:40 PM India vs South Africa Live Score: आज तीसरे दिन सेंचुरियन में अच्छी धूप खिली हुई है, मैच समय पर शुरू होने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं। आज के दिन 98 ओवर फेंके जाएंगे।

11:58 AM India vs South Africa Live Score: साउथ अफ्रीका की नजरें आज लीड को 100 के पार ले जाने पर होगी। अगर डीन एल्गर क्रीज पर जमे रहे तो यह काम काफी आसान होने वाला है।

11:30 AM India vs South Africa Live Score: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा बाकी दो तेज गेंदबाजों को भी दमखम दिखाने की जरूरत है। आज मैच का तीसरा दिन है तो रोहित शर्मा का भी ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं।

10:45 AM India vs South Africa Live Score: 11 रनों की बढ़त के साथ साउथ अफ्रीका तीसरे दिन का खेल शुरू करेगा। भारत के लिए आज के दिन सबसे बड़ी विकेट डीन एल्गर की रहेगी जो 140 रन बनाकर नाबाद हैं।

इस मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान टेम्बा बावुमा का ये फैसला सही साबित भी हुआ था, क्योंकि भारत ने केएल राहुल के शतक के दम पर 245 रन बनाए थे। इसके बाद जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पहला विकेट जल्दी गिरा, लेकिन जिस तरह से डीन एल्गर ने बैटिंग की, उन्होंने मैच का रुख पलट दिया। आखिरी सीरीज खेल रहे एल्गर ने अब तक 140 रन बना दिए हैं। डेविड बेडिंघम ने भी अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन एक छोर पर डीन एल्गर का टिके रहना साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *