डेफलिंपिक्स 2025 में भारत के निशानेबाज अभिनव देशवाल ने इतिहास रचते हुए 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। क्वालिफिकेशन में वर्ल्ड डेफ क्वालिफिकेशन और डेफलिंपिक्स रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद उन्होंने फाइनल में भी कमाल का प्रदर्शन जारी रखा। कुल 44 अंकों के साथ उन्होंने शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि दक्षिण कोरिया के सियुंग ह्वा ली 43 अंकों के साथ दूसरे और यूक्रेन के सेरही फॉरमिन तीसरे स्थान पर रहे। भारत के दूसरे प्रतिभागी चेतन हनमंत सपकाल पांचवें स्थान पर रहे।
फाइनल की शुरुआत से ही अभिनव ने दबदबा बनाते हुए खेल दिखाया। पहले पांचों शॉट उन्होंने बेहद सटीकता के साथ निशाने पर लगाए और शुरुआती ही श्रृंखला में बढ़त बना ली। दूसरी सीरीज में उन्होंने चार हिट दर्ज किए। इसके बाद असली कमाल आया—अगली 20 शॉट्स की लय में उन्होंने 18 सटीक निशाने लगाए, जिनमें दो बार ऐसी सीरीज शामिल थीं, जहां पांचों के पांच शॉट्स लक्ष्य पर लगे। फाइनल राउंड में उन्होंने तीन हिट हासिल किए, जो उनका सबसे कम स्कोर रहा, लेकिन तब तक उनकी बढ़त इतनी मजबूत हो चुकी थी कि गोल्ड मेडल लगभग निश्चित हो गया।
क्वालिफिकेशन राउंड में भी अभिनव का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा। उन्होंने 575-13x का स्कोर बनाकर रिकॉर्ड की बराबरी की और शीर्ष स्थान से फाइनल में प्रवेश किया। चेतन सपकाल भी 573-21x के साथ दूसरे स्थान पर रहे और फाइनल में पहुंचे, हालांकि पदक हासिल करने से चूक गए।
अभिनव की इस जीत के साथ शूटिंग में भारत का 15वां पदक जुड़ गया। यह पदक सिर्फ उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि भारतीय डेफ स्पोर्ट्स के लगातार बढ़ते स्तर और दृढ़ता का प्रमाण है। उनकी सटीकता, आत्मविश्वास और दबाव में शानदार नियंत्रण ने पूरे भारत को गर्व का पल दिया है।