सोना ₹89 सस्ता होकर ₹1.23 लाख प्रति 10 ग्राम पहुँचा, चांदी ₹1,925 महंगी—जानें कैरेट के हिसाब से गोल्ड रेट

Spread the love

24 नवंबर को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 10 ग्राम सोना ₹89 घटकर ₹1,23,057 पर आ गया, जबकि पिछला भाव ₹1,23,146 था। इसके उलट चांदी में तेज बढ़त देखने को मिली और यह ₹1,925 चढ़कर ₹1,53,054 प्रति किलो बिकने लगी। हाल ही में 17 अक्टूबर को सोना ₹1,30,874 का ऑल-टाइम हाई छू चुका है और 14 अक्टूबर को चांदी भी ₹1,78,100 किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची थी।

IBJA के रेट में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मार्जिन शामिल नहीं होता, इसलिए अलग-अलग शहरों में कीमतें थोड़ी-बहुत बदल जाती हैं। RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड और कई बैंक गोल्ड लोन रेट तय करने के लिए इन्हीं IBJA रेट्स का इस्तेमाल करते हैं।

इस साल सोना और चांदी दोनों में भारी तेजी देखने को मिली है।
31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर ₹1,23,057 हो गया—यानी ₹46,895 की बढ़ोतरी
चांदी भी 2024 में ₹86,017 प्रति किलो थी, और 2025 में यह ₹1,53,054 हो गई—यानी ₹67,037 का उछाल

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के दामों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। शादी का सीजन चालू होने के कारण सोने को मजबूत सपोर्ट मिला हुआ है और कीमतें एक बार फिर ₹1.25 लाख प्रति 10 ग्राम के करीब जा सकती हैं।

सोना खरीदते समय ग्राहकों को सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर देना चाहिए कि वे केवल BIS हॉलमार्क्ड सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। हॉलमार्किंग कोड अल्फ़ान्यूमेरिक होता है—जैसे AZ4524—जो बताता है कि सोना कितने कैरेट का है और उसकी शुद्धता प्रमाणित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *