फिल्म ईथा की शूटिंग के दौरान चोटिल होने के बाद श्रद्धा कपूर ने आखिरकार अपना हेल्थ अपडेट खुद साझा किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उनके पैर की मसल्स में खिंचाव आ गया है, जिसकी वजह से उन्हें प्लास्टर लगाना पड़ा। वीडियो में श्रद्धा हल्के मज़ाकिया अंदाज़ में कहती हैं कि वह इन दिनों “टर्मिनेटर मोड” में चल रही हैं, क्योंकि उनका पैर कसकर बंधा हुआ है। उन्होंने बताया कि चोट गंभीर नहीं है और कुछ दिनों का आराम लेने के बाद वह फिर से पूरी ऊर्जा के साथ शूटिंग में लौट आएंगी।
यह चोट पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के नासिक जिले के औंधेवाड़ी में हुई, जहां ईथा की शूटिंग जारी थी। फिल्म मशहूर लावणी डांसर और तमाशा कलाकार विठाबाई भाऊ नारायणगांवकर की जीवनकथा पर आधारित है। श्रद्धा एक लावणी डांस सीक्वेंस कर रही थीं जिसमें तेजी और ताल के साथ लगातार फास्ट स्टेप्स करने थे। इसी दौरान उनके पैर में तेज मोच आ गई। चोट लगने के समय श्रद्धा पारंपरिक नऊवारी साड़ी, भारी गहनों और कमरपट्टा वाली विठाबाई के लुक में थीं, जिसके चलते तुरंत मूवमेंट करना भी मुश्किल हो गया था।
दुर्घटना के बाद मेकर्स ने फिलहाल शूटिंग रोक दी है और टीम श्रद्धा के पूरी तरह ठीक होने का इंतज़ार कर रही है। हालांकि, श्रद्धा खुद चाहती हैं कि फिल्म की गति थमे नहीं। उन्होंने सलाह दी है कि जब तक पैर ठीक नहीं हो जाता, तब तक उनके क्लोजअप और इमोशनल सीन मुंबई में शूट कर लिए जाएं। इसी सुझाव के बाद मड आइलैंड में फिल्म का सेट तैयार कराया जा रहा है ताकि शूटिंग का काम जारी रह सके।
फिल्म में श्रद्धा के साथ रणदीप हुड्डा और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। निर्देशक लक्ष्मण उतेकर इस फिल्म को संभाल रहे हैं और मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान इसका निर्माण कर रहे हैं। विठाबाई की चुनौतीपूर्ण भूमिका को जीवंत करने के लिए श्रद्धा ने लगभग 15 किलो वजन बढ़ाया है, जो इस किरदार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
श्रद्धा का यह हेल्थ अपडेट फैंस के लिए राहत भरी खबर है, और उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही ठीक होकर ईथा की शूटिंग फिर से शुरू कर देंगी।