सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा दिनांक 22 नवंबर, 2025 को ग्राम करेला में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ, रोग पहचान, परामर्श तथा निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराना था।
शिविर में बीएसपी की ओर से डॉ. प्रेरणा बघेल, फार्मासिस्ट श्री मनीष कुमार देशमुख, नर्सिंग स्टाफ श्रीमती तृप्ति कुमारी, श्री बुधेलाल, तथा पंजीयन हेतु श्री राकेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला चिकित्सालय की ओर से सीएचओ रेशमा गुप्ता एवं नर्सिंग स्टाफ ने भी सहयोग प्रदान किया।
इस चिकित्सा शिविर में कुल 76 ग्रामीण लाभान्वित हुए, जिनमें 26 पुरुष, 42 महिलाएँ, तथा 8 बच्चे शामिल थे। सभी लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान की गईं।