सेंसेक्स 100 अंक फिसलकर 84,800 पर, निफ्टी 25,930 पर आया; रियल्टी-मेटल में तेजी लेकिन IT और FMCG दबाव में

Spread the love

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन, मंगलवार 25 नवंबर को घरेलू बाजार शुरुआत से ही बिकवाली के दबाव में रहा। सेंसेक्स करीब 100 अंक गिरकर 84,800 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी 30 अंकों की कमजोरी के साथ 25,930 पर आ गया है। पूरे सेशन में बाजार उतार-चढ़ाव के साथ हल्का कमजोर दिखाई दे रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 गिरावट में हैं, वहीं निफ्टी-50 के आधे यानी 25 स्टॉक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इस समय रियल्टी, बैंकिंग और मेटल शेयरों में गति बनी हुई है, जबकि आईटी, FMCG और मीडिया स्टॉक्स बाजार को नीचे खींच रहे हैं।

आज की बाजार कमजोरी के पीछे 4 प्रमुख वजहें

1. FII की भारी बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशक 24 नवंबर को कैश मार्केट में 4,171 करोड़ रुपए की सेलिंग कर चुके हैं। लगातार निकलती FII लिक्विडिटी बाजार को दबाव में रखे हुए है और यही वजह है कि निफ्टी 26,000 के ऊपर टिक नहीं पा रहा।

2. प्रॉफिट बुकिंग का दौर
पिछले कारोबारी दिन के आखिरी घंटों में तेज़ प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली, जिसके चलते सेंसेक्स 331 अंक और निफ्टी 108 अंक फिसल गया था। यह स्थिति आज भी कुछ सेक्टर्स—खासकर मेटल, ड्यूरेबल्स और रियल्टी में दिखाई दे रही है।

3. सेक्टोरल कमजोरी
आईटी, टेलीकॉम और FMCG सेक्टरों की गिरावट बाजार को नीचे धकेल रही है। हालांकि मेटल और रियल्टी इंडेक्स 0.5% से 1% तक चढ़े हैं, लेकिन इनका असर मिलाजुला ही है।

4. ग्लोबल अनिश्चितताएँ
अमेरिका-भारत ट्रेड एग्रीमेंट में देरी की आशंका और वैश्विक जोखिमों को देखते हुए निवेशक सतर्क हैं। भले ही एशियाई बाजारों में तेजी दिखाई दे रही हो, लेकिन घरेलू मोर्चे पर माहौल थोड़ा कमजोर है।


एशियाई और अमेरिकी बाजारों की स्थिति

कोस्पी: 1.09% उछाल के साथ 3,887 पर
हांगकांग हैंगसेंग: 0.79% ऊपर 25,918 पर
जापान निक्केई: 0.39% तेजी के साथ 48,815 पर

24 नवंबर को अमेरिका में भी मजबूती दिखी—
डाउ जोन्स: 0.44% ऊपर
NASDAQ: 2.69% की तेजी
S&P 500: 1.55% की बढ़त


घरेलू निवेशक बचा रहे बाजार

जहां FIIs ने पिछले दिनों ₹4,171 करोड़ की सेलिंग की, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹4,512 करोड़ की खरीदारी कर बाजार को सपोर्ट दिया। नवंबर में अब तक FIIs ने कुल ₹18,012 करोड़ की सेलिंग की है, जबकि DIIs ₹58,834 करोड़ की भारी खरीदारी कर चुके हैं। इससे साफ है कि भारतीय बाजार को फिलहाल घरेलू निवेशक संभाले हुए हैं।


सुदीप फार्मा IPO: दो दिन में 5 गुना सब्सक्राइब

सुदीप फार्मा का आईपीओ 21 नवंबर को खुला था और आज 25 नवंबर इसकी अंतिम तारीख है। यह ऑफर महज दो दिनों में 5.2 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
प्राइस बैंड: ₹563–₹593
लॉट साइज: 14 शेयर
न्यूनतम निवेश: ₹14,825
रिटेल मैक्सिमम लॉट: 13 (₹1,92,725)


सोमवार को भी बाजार में गिरावट

सप्ताह के पहले दिन, सोमवार को सेंसेक्स 331 अंक गिरकर 84,901 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 109 अंक टूटकर 25,960 पर बंद हुआ। उस दिन IT को छोड़कर सभी प्रमुख सेक्टर्स में गिरावट रही थी—
निफ्टी रियल्टी: 2.05% डाउन
मेटल: 1.23% गिरा
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स: 1.15% नीचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *