शेफाली वर्मा ने 75 लाख की MG साइबरस्टर खरीदी: 580 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, 3.2 सेकेंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार

Spread the love

2025 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऐतिहासिक खिताबी जीत दिलाने वाली स्टार ऑलराउंडर शेफाली वर्मा अब स्पोर्ट्स कार की दुनिया में भी सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने भारत की पहली इलेक्ट्रिक रोडस्टर MG साइबरस्टर को खरीदा है, जिसका ‘एंडीज ग्रे’ शेड उन्होंने चुना—जो लाल रंग की कन्वर्टिबल रूफ के साथ शानदार दिखता है।

MG साइबरस्टर की कीमत ₹75 लाख (एक्स-शोरूम) है। कंपनी दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार फुल चार्ज पर 580 किलोमीटर तक चल सकती है और 3.2 सेकेंड में 0–100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। यही इसे भारत में सबसे आकर्षक और किफायती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार बनाता है।

क्रिकेट ग्राउंड पर इसका खास डिलीवरी इवेंट हुआ, जहां रेड कार्पेट पर शेफाली ने रिबन काटकर कार को रिसीव किया। MG इंडिया ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी साझा किया, जिसमें शेफाली कार के इंटीरियर और फीचर्स को नजदीक से देखते हुए नजर आईं।


डिज़ाइन: भारत की सबसे सस्ती स्किजर-डोर वाली कार

MG साइबरस्टर अपनी स्पोर्टी और लो-स्लंग कन्वर्टिबल डिजाइन की वजह से सड़क पर अलग ही पहचान बनाती है। इसकी सबसे खास चीज़ है—स्किजर डोर, जो ऊपर की ओर खुलते हैं। भारत में इस तरह के दरवाजे देने वाली यह सबसे सस्ती कार है।

फ्रंट:
• पंखुड़ियों जैसे दिखने वाले LED DRLs
• शार्प लुक वाले पतले LED हेडलैम्प
• स्प्लिट बंपर और एयर डक्ट्स

साइड:
• 20-इंच डुअल-टोन अलॉय
• स्किजर डोर की वजह से आसान एंट्री-एग्जिट
• रियर तक स्लोपिंग प्रोफाइल

रियर:
• एरो-शेप्ड कनेक्टेड LED टेललैम्प
• रिट्रैक्टेबल रूफ
• ब्लैक बंपर क्लैडिंग

कार 4 डुअल-टोन रंगों—फ्लेयर रेड, न्यूक्लियर येलो, एंडीज ग्रे, मॉडर्न बेज में आती है।
फ्लेयर रेड और न्यूक्लियर येलो के साथ ब्लैक रूफ, जबकि एंडीज ग्रे और मॉडर्न बेज के साथ रेड रूफ दिया गया है।


इंटीरियर: फाइटर-जेट जैसा कॉकपिट

अंदर आते ही कार का केबिन एक फाइटर जेट जैसा अनुभव देता है।
• कर्व्ड डिजिटल डिस्प्ले (क्लस्टर + इंफोटेनमेंट)
• तीन-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग
• वर्टिकल डिस्प्ले और बड़े गियर सिलेक्टर
• टच-सेंसिटिव क्लाइमेट बटन

सिटिंग:
• Y-शेप स्पोर्ट सीटें
• 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्ट
• हीटिंग + मेमोरी
• लेदर + सुएड फिनिश

केबिन बर्गंडी या रेड थीम में आता है। ब्लैक रूफ-पिलर इसे स्पोर्टी टच देते हैं। हालांकि स्टोरेज स्पेस थोड़ा कम है, जिससे प्रैक्टिकैलिटी पर असर पड़ता है।


परफॉर्मेंस: 510 PS पावर, 725 Nm टॉर्क

साइबरस्टर में दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर
510 PS पावर
और
725 Nm टॉर्क पैदा करती हैं।

यह ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।
0–100 kmph: 3.2 सेकेंड
टॉप स्पीड: 200 kmph
बैटरी: 77 kWh
रेंज: 580 km (कंपनी दावा)

रियल वर्ल्ड में रेंज मौसम और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करेगी।


फीचर्स: ट्रिपल स्क्रीन और लेवल-2 ADAS

MG साइबरस्टर में फीचर-पैक्ड केबिन दिया गया है—
• 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले
• 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन
• 7-इंच सेंटर डेटा स्क्रीन
• AC कंट्रोल की अलग स्क्रीन
• 8-स्पीकर BOSE साउंड सिस्टम
• इलेक्ट्रिक ओपन/क्लोज रूफ
• मल्टी-ड्राइव मोड

सेफ्टी:
• 6 एयरबैग
• ESC, TPMS
• 360° कैमरा
• फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर
• लेवल-2 ADAS (लेन कीप असिस्ट, एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग)


2025 वर्ल्ड कप में शेफाली का कमाल

2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप में शेफाली वर्मा ने कमाल कर दिया था।
शुरुआत में टीम से बाहर थीं, लेकिन सेमीफाइनल से ठीक पहले प्रतीका रावल के चोटिल होने के बाद उन्हें शामिल किया गया।

• सेमीफाइनल vs ऑस्ट्रेलिया → शानदार फिफ्टी
• फाइनल vs साउथ अफ्रीका → 87 रन (78 गेंद, SR 111), मंधाना के साथ 132 रन की ओपनिंग
• गेंदबाजी → 7 ओवर में 36 रन, 2 विकेट
• प्लेयर ऑफ द मैच
• वर्ल्ड कप फाइनल में फिफ्टी लगाने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी (21 वर्ष)
• वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *