दुर्ग, 25 नवम्बर 2025/ गत दिवस कमिश्नर श्री एस.एन. राठौर और कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि समस्त मतदाता अपना गणना पत्रक अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना शीघ्र भरकर अपने बीएलओ को सौंप दें। गणना पत्रक जमा करने के बाद बीएलओ द्वारा उसे ऑनलाइन अपलोड किया जाता है, जिसमें समय लगता है। अतः किसी भी असुविधा से बचने हेतु शीघ्र गणना पत्रक भरकर बीएलओ को अवश्य जमा करें।