दुर्ग, 25 नवम्बर 2025/ जिले के 87 सहकारी समितियों के अंतर्गत 102 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी कार्य रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार 25 नवम्बर को 8367 किसानों से 43,878.84 मे. टन धान की खरीदी की गई है। जिले में कुल पंजीकृत 112446 किसानों से धान खरीदी हेतु अनुमानित लक्ष्य 6,16,435 मे. टन निर्धारित की गई है। शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य में धान खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्रों में जिला प्रशासन द्वारा समुचित प्रबंध की गई है।