सेंसेक्स 900 अंक उछलकर 85,500 पर; निफ्टी में 300 अंकों की छलांग, IT शेयरों में जबरदस्त रौनक — निवेशकों की संपत्ति में आज ₹5 लाख करोड़ का इज़ाफ़ा

Spread the love

शेयर बाजार ने 26 नवंबर को मजबूत शुरुआत करते हुए शानदार बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा उछलकर 85,500 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी करीब 300 अंक चढ़कर 26,150 पर कारोबार कर रहा है। ट्रेडिंग के शुरुआती घंटों में ऑटो, मेटल और आईटी सेक्टर ने बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट दिया और इसी तेजी ने निवेशकों की कुल संपत्ति में लगभग पांच लाख करोड़ रुपए की भरपूर बढ़ोतरी कर दी। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप जहां पिछले कारोबारी सत्र में 469 लाख करोड़ था, वहीं आज यह बढ़कर लगभग 474 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

आज बाजार में दिख रही यह मजबूती मुख्य रूप से वैश्विक संकेतों के सुधरने के कारण है। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवीश गौर के मुताबिक एशियाई बाजारों की तेजी और वॉल स्ट्रीट के पॉजिटिव बंद होने से भारतीय निवेशकों में जोखिम उठाने की इच्छा बढ़ी है। ग्लोबल रिस्क सेंटिमेंट में सुधार होते ही लोअर लेवल पर नई खरीदारी शुरू हुई है। साथ ही, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने भी निवेशकों के मनोबल को मजबूत किया है। इसके अलावा पिछले तीन सत्रों की गिरावट के बाद बाजार में आई शॉर्ट कवरिंग ने भी तेजी को और गति दे दी।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो एशियाई इंडेक्स आज मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कोरिया का कोस्पी 1.62% ऊपर है, हैंगसेंग 0.25% की तेजी के साथ ऊपर बना हुआ है और जापान का निक्केई लगभग 1.94% की उछाल के साथ ट्रेड हो रहा है। वहीं अमेरिकी बाजारों में 25 नवंबर को अच्छा सुधार देखने को मिला, जहां डाउ जोन्स 1.43% की मजबूती के साथ बंद हुआ। नैस्डेक और एसएंडपी 500 दोनों में भी सकारात्मक रुझान रहा।

मार्केट में आज की तेजी में घरेलू निवेशकों की भूमिका अहम रही। आंकड़ों के अनुसार 25 नवंबर को एफआईआई ने जहां 917 करोड़ के शेयर बेचे, वहीं डीआईआई ने 3,423 करोड़ की नेट खरीदारी की। नवंबर में अब तक एफआईआई लगातार बिकवाली कर रहे हैं और करीब 17,227 करोड़ की निकासी कर चुके हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 62,746 करोड़ की भारी खरीद कर चुके हैं, जिससे बाजार को मजबूत आधार मिला है।

बाजार से जुड़ी दो बड़ी घटनाएं भी आज चर्चा में रहीं। पहली खबर फ्रैक्टल एनालिटिक्स को सेबी से 4,900 करोड़ रुपए के आईपीओ की मंजूरी मिलने की है, जो देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कंपनी होगी जिसे बाजार में लिस्ट किया जाएगा। इससे एआई सेक्टर में निवेश के नए अवसर खुलेंगे। कंपनी जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नए ऑफिस स्थापित करने और रिसर्च एवं डेवलपमेंट में करेगी। दूसरी खबर एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग को लेकर रही, जहां इसका शेयर इश्यू प्राइस 120 रुपए के मुकाबले 12.5% ऊंचा 135 रुपए पर लिस्ट हुआ।

गौरतलब है कि इससे पहले 25 नवंबर को बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी, जब सेंसेक्स 314 अंक फिसलकर 84,587 पर बंद हुआ और निफ्टी 75 अंक गिरकर 25,885 पर बंद हुआ था। आज की तेजी ने उस गिरावट की भरपाई करते हुए निवेशकों को बड़ी राहत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *