कपिल शर्मा की धमाकेदार वापसी—‘किस किस को प्यार करूं 2’ का ट्रेलर रिलीज़, तीन बीवियों के चक्कर में इस बार तिगुनी कॉमेडी

Spread the love

कपिल शर्मा अपने खास कॉमिक अंदाज़ के साथ फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं और उनकी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का ट्रेलर रिलीज़ होते ही धमाल मचा रहा है। “ट्रिपल द रोमांस, ट्रिपल द कन्फ्यूज़न और अनलिमिटेड फन”—इस टैगलाइन के साथ आए ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि इस बार कहानी पहले से कहीं ज़्यादा उलझी हुई, मजेदार और बेहद हंगामेदार होने वाली है। कपिल शर्मा का किरदार तीन-तीन बीवियों के जाल में ऐसा फंसा है कि हर मिनट एक नई गलतफहमी, नया झूठ, नया रोमांटिक ट्रैप और कॉमिक एक्सप्लोजन सामने आता है।

ट्रेलर में एक के बाद एक ऐसी स्थितियाँ दिखाई देती हैं जिनमें हर किरदार दूसरे को लेकर गलतफहमियों में उलझा है। कपिल के कैरेक्टर की स्थिति लगातार पेचीदा होती चली जाती है और उसकी कोशिशें हर बार गड़बड़झाले को और बढ़ा देती हैं। तेज़-तर्रार पंचलाइन्स, अजीबोगरीब लव ट्रायंगल्स, और अब्बास–मिस्तान की पहचान बन चुकी तेज़ गति वाली कॉमेडी—सब मिलकर ट्रेलर को लगातार मनोरंजन से भर देते हैं।

फिल्म की स्टारकास्ट इस बार और भी ताज़गी लेकर आई है। मंजोत सिंह, हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान नई पीढ़ी की महिला कलाकारों के रूप में कहानी में नई ऊर्जा भरती दिख रही हैं। वहीं, असरानी, अखिलेंद्र मिश्रा, विपिन शर्मा और सुशांत सिंह जैसे अनुभवी कलाकार अपनी मौजूदगी से फिल्म को और मजबूत बनाते हैं। जैमी लीवर, स्मिता जयकर और सुप्रिया शुक्ला भी अपनी कॉमिक टाइमिंग से सीन्स में अलग चमक जोड़ती हैं।

अब्बास–मिस्तान फिल्म प्रोडक्शंस के तहत बनी यह फिल्म पहली किस्त की तुलना में और बड़े पैमाने पर तैयार की गई है—चमकदार सेट्स, आकर्षक गाने और ऐसी स्थितियाँ जिनमें हर मिनट कहानी दिशा बदलती दिखाई देती है। कपिल शर्मा का किरदार इस बार पहले से कहीं ज्यादा उलझनभरी परिस्थितियों में फंसता है, और इन्हीं विचित्र हालातों से ही फिल्म की कॉमेडी पैदा होती है।

‘किस किस को प्यार करूं 2’ खुद को एक हाई-एनर्जी फैमिली एंटरटेनर के रूप में पेश करती है। ट्रेलर देखने के बाद साफ है कि यह फिल्म केवल कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग पर नहीं टिकी, बल्कि रिश्तों, झूठ, गलतफहमियों और लगातार बढ़ते हंगामों को इस तरह बुना गया है कि दर्शक पूरे समय हंसते-चौंकते और मनोरंजन के साथ जुड़े रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *