‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ विवाद पर दिल्ली हाईकोर्ट की सुनवाई—समीर वानखेड़े बोले, मेरी छवि का मज़ाक उड़ाया गया

Spread the love

दिल्ली हाईकोर्ट में इन दिनों IRS अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा दायर मानहानि के मामले की सुनवाई लगातार सुर्खियों में है। समीर वानखेड़े ने दावा किया है कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनके समान दिखाया गया एक किरदार उनकी छवि को नुकसान पहुंचाता है और उन्हें जानबूझकर उपहास का पात्र बनाया गया है। यह शो शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने बनाया है और इसका निर्देशन उनके बेटे आर्यन खान ने किया है—यही तथ्य इस विवाद को और संवेदनशील बना देता है।

पिछली सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने साफ कहा था कि भले ही इस विवादित सीन को व्यंग्य के रूप में पेश किया गया हो, लेकिन देखने पर उसमें साफ पक्षपात दिखाई देता है। अदालत का मानना था कि व्यंग्य अक्सर पूर्वाग्रह की अभिव्यक्ति भी हो सकता है और यह मामला आर्यन खान और समीर वानखेड़े के बीच असल जिंदगी में हुई घटनाओं से प्रभावित लगता है। हाईकोर्ट की यह टिप्पणी आते ही मामला और गंभीर हो गया और अदालत ने सुनवाई अगली तारीख तक के लिए टाल दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि इस तय 2 मिनट की फुटेज को हटाने से शो की कहानी या संरचना पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसलिए विवाद को लंबा खींचने के बजाय टीम इसे एडिट करने पर राज़ी है। हालांकि अदालत का अंतिम निर्णय अभी बाकी है और सभी की नज़रें अब दिल्ली हाईकोर्ट के आने वाले आदेश पर टिकी हैं।

समीर वानखेड़े इस शो पर इसलिए भड़के क्योंकि 2021 में उन्होंने आर्यन खान को हाई-प्रोफाइल क्रूज़ ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। बाद में आर्यन को क्लीन चिट मिल गई, लेकिन उस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच पैदा हुई दरार अब तक चर्चा में रही है। वानखेड़े का कहना है कि इस शो में जिस तरह उनका कैरिकेचर दिखाया गया है, वह न सिर्फ उनकी छवि बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र का मज़ाक उड़ाने जैसा है।

अब मामला अदालत के हाथ में है और अगली सुनवाई यह तय करेगी कि विवादित सीन को स्थायी रूप से हटाया जाएगा या शो के निर्माताओं को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इस बीच पूरे मामले पर फिल्म इंडस्ट्री, प्रशासनिक हलकों और सोशल मीडिया में तीखी बहस छिड़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *