एपल फिर छीन सकता है दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड का ताज, आईफोन 17 की धमाकेदार बिक्री से 14 साल बाद सैमसंग पीछे छूटने की कगार पर

Spread the love

स्मार्टफोन मार्केट में एपल एक बार फिर इतिहास दोहराने की तैयारी में है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि एपल जल्द ही सैमसंग को पछाड़कर दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड बन सकता है। ऐसा मौका पिछले 14 वर्षों में पहली बार मिलेगा, जब 2011 के बाद एपल फिर से ग्लोबल स्मार्टफोन लीडर बनकर उभर सकता है। इस बदलाव की सबसे बड़ी ताकत बनी है आईफोन 17 सीरीज, जिसे दुनिया के दो सबसे बड़े बाजार—अमेरिका और चीन—में उम्मीद से अधिक प्रतिक्रिया मिली है।

रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में लॉन्च हुई आईफोन 17 सीरीज की बिक्री ज़बरदस्त रफ्तार से बढ़ी है। अमेरिका और चीन में इसकी भारी मांग ने एपल के कुल शिपमेंट में तेज उछाल लाया है। इसके साथ ही US-चाइना ट्रेड तनाव में कमी और डॉलर की गिरावट ने भी उपभोक्ताओं के लिए आईफोन की खरीद को आसान बनाया है, जिसका असर सीधे कंपनी की वैश्विक सेल्स पर पड़ा है।

काउंटरपॉइंट का अनुमान है कि 2025 में आईफोन की बिक्री करीब 10% बढ़ सकती है, जबकि इसी दौरान सैमसंग की वृद्धि सिर्फ 4.6% तक सीमित रह सकती है। यही वजह है कि एपल इस साल सैमसंग को पीछे छोड़कर प्रथम स्थान हासिल करने की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। 2025 में वैश्विक स्मार्टफोन बाज़ार लगभग 3.3% की बढ़त दिखा सकता है और ऐसे में एपल की मार्केट शेयर 19.4% तक पहुंचने की उम्मीद है।

विश्लेषकों का कहना है कि आईफोन 17 की सफलता के पीछे अपग्रेड साइकिल भी एक बड़ा कारण है। कोविड के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने नए फोन खरीदे थे और अब वही यूज़र अपने पुराने डिवाइस बदलकर नए आईफोन मॉडलों की तरफ बढ़ रहे हैं। काउंटरपॉइंट के विश्लेषक यांग वांग के अनुसार, 2023 से 2025 के बीच लगभग 35.8 करोड़ सेकंड-हैंड आईफोन बिके हैं, जिनके मालिक आने वाले समय में नए आईफोन लेने की ओर झुकेंगे। यह ट्रेंड भी एपल की बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

रिपोर्ट यह भी बताती है कि आने वाले वर्षों में एपल का विस्तार और ज़्यादा मजबूत हो सकता है। माना जा रहा है कि 2026 में फोल्डेबल आईफोन और बजट-फ्रेंडली आईफोन 17e लॉन्च हो सकते हैं, जबकि 2027 में कंपनी बड़े डिजाइन बदलाव के साथ नई रणनीति पेश करेगी। इन नई प्रोडक्ट लाइनों से एपल की पकड़ और मज़बूत होने का अनुमान है।

काउंटरपॉइंट का यह भी दावा है कि यदि मौजूदा रफ्तार जारी रही तो एपल 2029 तक लगातार दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड बना रह सकता है। कंपनी ने पिछले महीने बताया था कि उसकी सेल्स उम्मीद से तेज़ गति से बढ़ रही हैं और हॉलिडे क्वार्टर में कंपनी की कमाई लगभग 140 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर को छू सकती है।

कुल मिलाकर, आईफोन 17 की शानदार ग्लोबल डिमांड, नए प्रोडक्ट लॉन्च की तैयारी और उपभोक्ताओं के अपग्रेड पैटर्न ने एपल के लिए वह माहौल तैयार कर दिया है, जहां वह एक बार फिर दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *