पलाश मुछाल पर धोखे के आरोपों के बीच आरजे महवश का वायरल वीडियो: बोलीं—‘मेरे होने वाले दूल्हे के डीएम मिलें तो पब्लिक कर देना गर्ल्स’

Spread the love

संगीतकार पलाश मुछाल और भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना की शादी टलने के बाद उनके रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर तेज़ी से चल रहीं अफवाहों के बीच अब एक और वीडियो चर्चा में आ गया है। रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया क्रिएटर आरजे महवश द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो खासतौर पर चीटिंग और रिश्तों में ईमानदारी को लेकर उनके चुटीले अंदाज की वजह से वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ लोगों ने इसे हल्का-फुल्का मजाक माना है, वहीं कई यूज़र्स ने इसे बेहद असंवेदनशील करार दिया है—विशेष रूप से तब, जब पलाश-स्मृति को लेकर इंटरनेट पर अफवाहों का माहौल बना हुआ है।

वीडियो में आरजे महवश कहते हुए नज़र आईं कि “मर्द भी बड़ी प्यारी चीज़ होते हैं… पूछो तो हमेशा सिंगल ही निकलते हैं।” इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि जब उनकी शादी होगी, तो वह अपने दूल्हे को इंटरनेट पर एक हफ्ते पहले ही ‘लॉन्च’ कर देंगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर उनका होने वाला दूल्हा किसी और लड़की के डीएम में ‘सुहागरात मना रहा हो’, तो सभी लड़कियाँ उन्हें तुरंत खबर कर दें।

महवश ने आगे कहा कि वे किसी पर आंख बंद करके भरोसा नहीं कर सकतीं। उनका कहना था कि यदि किसी के पास ऐसे मैसेजेस हों तो उन्हें सार्वजनिक कर दिया जाए या सीधे वे ही खुद सार्वजनिक कर देंगी। इतना ही नहीं, उन्होंने लड़कियों से अपील की कि “शादी के पहले, या सुहागरात से पहले भी बता दोगे तो चलेगा… बस बचा लेना दोस्तों, तुम्हारे हवाले वतन साथियों।”

इस वीडियो के वायरल होते ही कई यूज़र्स ने इसे पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना के इर्द-गिर्द चल रही खबरों से जोड़ दिया। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं—कुछ लोगों को महवश का यह अंदाज मनोरंजक लगा, जबकि कई यूज़र्स ने इसे खराब समय पर किया गया असंवेदनशील कंटेंट बताया।

एक यूज़र ने लिखा कि “किसी खिलाड़ी की निजी जिंदगी पर ऐसे मजाक करना बेहद असंवेदनशील है, खासकर वह खिलाड़ी जिसने देश का प्रतिनिधित्व किया हो।” दूसरे यूज़र ने टिप्पणी की कि “हर घटना को कंटेंट का बहाना बनाने की प्रवृत्ति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होती जा रही है।” वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इन्फ्लुएंसर्स की ये हरकतें अब मनोरंजन की सीमा पार कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को तय थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण कार्यक्रम टाल दिया गया। इसके बाद इंटरनेट पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया कि पलाश ने स्मृति के साथ बेवफाई की है, हालांकि इस पूरे मामले में न पलाश और न ही स्मृति ने कोई सार्वजनिक बयान दिया है।

पलाश मुछाल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने संगीतकार हैं, जबकि स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख बल्लेबाज और देश की प्रमुख खेल आइकन मानी जाती हैं। इंटरनेट पर फैलती अफवाहों के बीच आरजे महवश का यह वीडियो और चर्चा का केंद्र बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *