सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र में विगत दिनों हुई आकस्मिक सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सिंटर प्लांट्स–2 में सड़क सुरक्षा के प्रति कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु एक विशेष पहल की गई। सिंटर प्लांट्स–2 के विभागाध्यक्ष श्री जगेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक “सड़क पर ध्यान” का आयोजन विभाग के सभागार में किया गया। इस नाटक का उद्देश्य कर्मचारियों को सड़क पर सुरक्षित आवागमन, यातायात नियमों के पालन एवं सतर्कता के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार थे व विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री पी.के. सिंह तथा विभागाध्यक्ष (सिंटर प्लांट्स–2) श्री जगेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम पूरे संयंत्र में आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि हर कर्मचारी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में अपनाए। उन्होंने सिंटर संयंत्र–2 की टीम की सक्रियता और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक दृष्टिकोण की सराहना की।
यह नुक्कड़ नाटक सिंटर प्लांट्स–2 विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिनमें अधिकांश संविदा कर्मी थे। यह नाटक फिल्मी गीतों और छत्तीसगढ़ी बोली के संस्मरणीय संवादों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का सशक्त और प्रभावी संदेश देने में सफल रहा।
वरिष्ठ अधिकारियों ने नुक्कड़ नाटक की अवधारणा एवं प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा संयंत्र सुरक्षा का ही एक विस्तारित स्वरूप है, और जागरूकता ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय है।
इस अवसर पर के विभाग प्रमुख एवं महाप्रबंधक प्रभारी (सिंटर प्लांट्स–3) श्री राहुल बिजुरकर सहित दोनों विभागों सिंटर प्लांट्स–2 एवं सिंटर प्लांट्स–3 के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कलाकारों एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्री जगेंद्र कुमार द्वारा दिया गया।