DGP-IG Conference Raipur: पीएम मोदी और NSA डोभाल आज पहुंचेंगे रायपुर, नवा रायपुर तीन दिनों तक बनेगा हाई-सिक्योरिटी जोन; पहली बार SP रैंक अफसरों के लिए भी सीटें

Spread the love

नवा रायपुर का IIM कैंपस आज से देश की सुरक्षा रणनीतियों का केंद्र बन गया है। 28 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित DGP-IG कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन दोपहर 2 बजे होना है, और पहले ही दिन लगातार छह घंटे की मैराथन बैठकें तय की गई हैं। देश की आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र, साइबर थ्रेट और भविष्य की रणनीतियों पर यहां शीर्ष अधिकारियों की गहन चर्चा होगी। इस साल का आयोजन खास इसलिए भी है क्योंकि पहली बार SP रैंक के अधिकारियों को भी सम्मेलन में शामिल होने के लिए सीटें दी गई हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार देर रात रायपुर पहुंच चुके हैं और शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने रायपुर आएंगे। PM मोदी का यह एक महीने में दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा। पिछले महीने वे राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में रायपुर आए थे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। सम्मेलन में करीब 600 अधिकारी, सुरक्षा एजेंसी प्रतिनिधि और VIP शामिल होने वाले हैं। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक और एनआईए के डीजी पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं।

सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते नवा रायपुर क्षेत्र इन तीन दिनों के लिए हाई-अलर्ट जोन में बदल गया है। माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है और यात्रियों को गेट-2 से आने की अनुमति दी जा रही है। एयरपोर्ट से स्पीकर हाउस और IIM कैंपस तक जाने वाले सभी महत्वपूर्ण मार्गों पर मध्यम और भारी वाहनों की आवाजाही रोकी गई है। शहर में चार सौ से अधिक निजी गाड़ियों की बुकिंग की गई है और आवश्यकता पड़ने पर महाराष्ट्र-नंबर की टैक्सियां भी मंगाई जा रही हैं। हर अधिकारी की मूवमेंट पर नज़र रखते हुए फ्लीट मैनेजमेंट तैयार किया गया है।

कांफ्रेंस में प्रवेश के लिए इस बार इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से छह स्तरों के पास जारी किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी चार श्रेणियों में पास बनाए हैं। लगभग 300 पुलिस जवान, जिनमें 250 ट्रेनी SI हैं, इस आयोजन में अटैच किए गए हैं। ये तीन दिनों तक देशभर से आए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तैनात रहेंगे। इसके अलावा करीब एक हजार से अधिक अन्य स्टाफ—कैटरिंग, इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग और अन्य तकनीकी टीमों—को भी ड्यूटी में लगाया गया है। पूरे नवा रायपुर क्षेत्र में थ्री-लेयर सिक्योरिटी लागू की गई है, जिसमें एंट्री पॉइंट्स पर कड़ी जांच की जा रही है।

सम्मेलन के मुख्य सेशन्स साइबर सिक्योरिटी, आतंकवाद विरोधी रणनीतियों, नशीले पदार्थों की रोकथाम, सीमा प्रबंधन और अपराध नियंत्रण पर केंद्रित रहेंगे। पहले दिन दोपहर से रात तक दो सत्र होंगे, दूसरे दिन चार और अंतिम दिन दो सत्र आयोजित किए जाएंगे। सभी राज्य अपने-अपने अपराध नियंत्रण प्रयासों और उपलब्धियों का प्रेजेंटेशन देंगे। एक मॉडल स्टेट चुनकर पूरे देश के लिए कॉमन गाइडलाइन जारी करने की योजना भी रखी गई है। पिछले वर्ष यह सम्मेलन ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ था, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा लिया था।

PM मोदी के लिए M-1, गृह मंत्री अमित शाह के लिए M-11 और NSA अजीत डोभाल के लिए नए सर्किट हाउस में विशेष आवास व्यवस्था तैयार की गई है। सर्किट हाउस के 6 सूइट और 22 कमरे बुक कर लिए गए हैं। ठाकुर प्यारेलाल संस्थान में 140 कमरे और निमोरा पुलिस अकादमी में 91 कमरे आरक्षित किए गए हैं। देशभर से आने वाले 33 राज्यों के DGP, पैरामिलिट्री फोर्स के 20 DG/ADG और लगभग 75 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इन स्थानों पर ठहरेंगे।

सुरक्षा प्रबंधन की कमान ADG दीपांशु काबरा और IG अमरेश मिश्रा के हाथों में है। इसके अलावा IG छाबड़ा को भोजन व्यवस्था, ओपी पाल को आवास और ध्रुव गुप्ता को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है। VIP ठहरने वाले हर स्थान पर SP रैंक के अधिकारियों को सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है और तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। IIM कैंपस के भीतर IG रैंक के अधिकारी लगातार मौजूद रहेंगे।

रायपुर के लिए यह आयोजन एक बड़ी प्रतिष्ठा का विषय है। पहली बार छत्तीसगढ़ इस स्तर के राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। नवा रायपुर जहां सामान्य दिनों में शांत प्रशासनिक क्षेत्र माना जाता है, वहीं अगले तीन दिनों तक यह देश की सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा चर्चाओं का केंद्र रहेगा।

पहले देखिए ये तस्वीरें-

अमित शाह गुरुवार देर रात रायपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर सीएम साय ने उनका स्वागत किया।
अमित शाह गुरुवार देर रात रायपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर सीएम साय ने उनका स्वागत किया।
IIM कैंपस में होने वाली कॉन्फ्रेंस को लेकर तैनात पुलिसकर्मी।
IIM कैंपस में होने वाली कॉन्फ्रेंस को लेकर तैनात पुलिसकर्मी।
देश भर के लगभग 600 ऑफिसर और VIP कार्यक्रम में शामिल होंगे।
देश भर के लगभग 600 ऑफिसर और VIP कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अधिकारियों का भी रायपुर पहुंचना शुरू हो चुका है, 400 से अधिक टैक्सी बुक की गई है।
अधिकारियों का भी रायपुर पहुंचना शुरू हो चुका है, 400 से अधिक टैक्सी बुक की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *