Apple भारत में खोलेगा पांचवां स्टोर: 11 दिसंबर को नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में होगी ग्रैंड ओपनिंग, 2025 में कंपनी का तीसरा बड़ा लॉन्च

Spread the love

भारत में तेजी से बढ़ते प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार को देखते हुए Apple अब देश में अपनी रिटेल मौजूदगी को और मजबूत करने जा रहा है। कंपनी 11 दिसंबर को नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में अपना नया और पांचवां रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। यह दिल्ली-NCR का दूसरा Apple स्टोर होगा, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में पहला आउटलेट अप्रैल 2023 में खोला गया था। बेंगलुरु में 2 सितंबर और पुणे में 4 सितंबर को स्टोर शुरू करने के बाद, यह 2025 में Apple का तीसरा बड़ा लॉन्च होगा।

Apple के CEO टिम कुक पहले ही संकेत दे चुके थे कि मुंबई और दिल्ली के अलावा भारत में कम से कम चार नए स्टोर खोले जाएंगे। नोएडा स्टोर में कंपनी अपने नवीनतम प्रोडक्ट्स—iPhone 17 सीरीज, M5 चिप वाले नए MacBook Pro मॉडल्स और 14-इंच MacBook Pro—को उपलब्ध कराएगी। ग्राहक यहां आकर इन सभी प्रोडक्ट्स को हाथों से टेस्ट कर सकेंगे। Apple की स्पेशलिस्ट, क्रिएटिव्स, जीनियस और बिजनेस टीम यहां मौजूद रहेगी, जो उपयोगकर्ताओं को टेक सपोर्ट से लेकर क्रिएटिव गाइडेंस तक सब कुछ देगी।

भारत Apple के लिए लगातार एक हाई-ग्रोथ मार्केट बनता जा रहा है। IDC के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी 2025 में भारत में 15 करोड़ से अधिक iPhone बेच सकती है, जिससे Apple का मार्केट शेयर देश में पहली बार 10% से ऊपर जा सकता है। सितंबर तिमाही में Apple भारत का चौथा सबसे बड़ा स्मार्टफोन विक्रेता बना, जहां लगभग 5 मिलियन यूनिट की बिक्री के साथ कंपनी ने 25% की सालाना वृद्धि दर्ज की। पिछले 15 लगातार तिमाहियों में Apple ने भारत से रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया है, जिस वजह से टिम कुक कई बार विश्लेषक कॉल्स में भारत को “स्टैंडआउट मार्केट” बता चुके हैं।

नोएडा स्टोर की खासियत सिर्फ बिक्री नहीं होगी। यहां ‘Today at Apple’ सेशन भी आयोजित किए जाएंगे, जो पूरी तरह से फ्री होंगे। इन सेशन्स में Apple के क्रिएटिव एक्सपर्ट्स डिजिटल आर्ट, स्टोरीटेलिंग, प्रोडक्टिविटी और कोडिंग जैसे विषयों पर वर्कशॉप्स देंगे। यह अनुभव खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी रहेगा जो अपने Apple डिवाइसेज का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं या कुछ नया सीखने की इच्छा रखते हैं।

नोएडा स्टोर में उपभोक्ताओं को iPhone, iPad, MacBook, Apple Watch और AirPods जैसे सभी प्रोडक्ट्स को देखने, समझने और आज़माने का मौका मिलेगा। स्टोर की टीम ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार सही प्रोडक्ट चुनने में मदद करेगी। इसके अलावा, स्टोर में Apple Pickup सर्विस उपलब्ध होगी, जिससे ग्राहक ऑनलाइन ऑर्डर कर सीधे स्टोर से अपना प्रोडक्ट प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही Apple Trade-In प्रोग्राम भी लागू होगा, जिसमें पुराने डिवाइसेज को नए प्रोडक्ट्स के साथ एक्सचेंज किया जा सकेगा।

Apple का यह नया स्टोर भारत में उसके विस्तार और तेजी से बढ़ती मांग का संकेत है, और नोएडा का यह लॉन्च कंपनी के लिए एक और बड़ा कदम साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *