सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ ने पिछले 14 हफ्तों में ड्रामा, भावनाओं और एंटरटेनमेंट का पूरा तूफान खड़ा कर दिया। हर रोज़ की लड़ाइयों, दोस्तियों और गेमप्ले ने दर्शकों को बांधे रखा और अब यह सीजन अपने आखिरी मोड़ पर पहुंच चुका है। वहीं फैंस की उत्सुकता इस बात पर टिक गई है कि आखिर इस बार की ट्रॉफी किसके हाथ लगने वाली है।
इसी बीच मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया, जिसमें सलमान खान सीधे-सीधे फिनाले की तारीख का खुलासा करते नजर आते हैं। प्रोमो में सलमान की उसी विशिष्ट स्टाइल में की गई घोषणा ने दर्शकों के इंतजार को और बढ़ा दिया है, साथ ही स्क्रीन पर दिखाए गए टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने फिनाले के माहौल को और भी तीखा बना दिया है।
सलमान खान प्रोमो में कहते हैं—“7 दिसंबर की रात होगी सबसे ग्रैंड, क्योंकि होने वाला है बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले। किसे मिलेगा विनर का खिताब और किसकी बंद होगी किताब… सब पता चल जाएगा।” इस एक लाइन ने ही पूरे देश में बिग बॉस फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं।
टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की सूची पहले ही सामने आ चुकी है—
गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, मालती चाहर, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे—ये सभी अब जीत के आखिरी पड़ाव पर खड़े हैं। हर किसी की अपनी फैन फॉलोइंग है और सोशल मीडिया पर समर्थन की होड़ लगी हुई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिनाले से ठीक पहले शो में मिड-वीक एविक्शन होगा, जिसके बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की अंतिम लाइनअप तय हो जाएगी। चर्चा इस समय मालती चाहर के एविक्शन को लेकर तेज है, हालांकि कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह अनुमान दर्शकों में और भी सस्पेंस पैदा कर रहा है।
जहां तक दर्शकों की सुविधा की बात है, बिग बॉस 19 का प्रसारण हर रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर देखने को मिलता है। फिनाले की रात यानी 7 दिसंबर को सामने आएगा वह नाम, जो इस सीजन की ट्रॉफी अपनी झोली में डालेगा।
अब बस इंतजार है उस रात का, जब बिग बॉस के घर का सफर खत्म होगा और शुरू होगी एक नए विनर की कहानी।