आज सोना हुआ सस्ता, चांदी फिर चढ़ी: 2 दिसंबर के रेट में बड़ा बदलाव, सोना 659 रुपए टूटा, चांदी 243 रुपए महंगी

Spread the love

2 दिसंबर की सुबह सोने-चांदी के बाजार ने निवेशकों को दो तरह के संकेत दिए—सोना नीचे फिसला और चांदी ऊपर चढ़ गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 659 रुपए लुढ़ककर 1,28,141 रुपए पर आ गया है। कल यही सोना 1,28,800 रुपए में बिक रहा था। दूसरी ओर चांदी ने हल्की बढ़त दर्ज की और 243 रुपए महंगी होकर 1,75,423 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

कुछ ही समय पहले, 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपए का ऑल-टाइम हाई बनाया था, जबकि 14 अक्टूबर को चांदी 1,78,100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी। आज की गिरावट और बढ़त के बीच भी एक बात साफ है—यह साल दोनों धातुओं के लिए ऐतिहासिक तेज़ी वाला रहा है।

इस साल सोना और चांदी कितनी महंगी हुईं

31 दिसंबर 2024 की तुलना में 2025 में सोने ने जोरदार छलांग लगाई है। साल की शुरुआत में 24 कैरेट सोने की कीमत 76,162 रुपए थी, जो अब बढ़कर 1,28,141 रुपए हो गई है—यानी 51,979 रुपए की भारी बढ़त। चांदी भी कहीं पीछे नहीं रही। पिछले साल के अंत में 86,017 रुपए प्रति किलो बिकने वाली चांदी अब 1,75,423 रुपए पर है। यानी इसमें 89,406 रुपए की जबरदस्त तेजी आ चुकी है।

सोने की तेज़ी के पीछे तीन बड़े कारण

दुनिया भर में सोने की कीमतों में लगातार उछाल के पीछे तीन मुख्य वजहें हैं—केंद्रीय बैंकों की बढ़ती खरीद, क्रिप्टो और शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव के चलते निवेशकों का सोने की तरफ रुख और सोने को एक सुरक्षित लॉन्ग-टर्म एसेट माना जाना।

केंद्रीय बैंक डॉलर पर निर्भरता कम कर रहे हैं और लगातार सोना जमा कर रहे हैं। जब इतनी बड़ी मात्रा में खरीदारी होती है, तो मांग बनी रहती है और भाव ऊपर जाते हैं। दूसरी ओर, क्रिप्टो मार्केट की अनिश्चितता और बढ़ती रेग्युलेशन की आशंकाओं ने निवेशकों को धीरे-धीरे सोने की ओर मोड़ा है। भारत में शादियों के सीजन ने भी डिमांड बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है। सोना हमेशा से महंगाई के दौर में भी अपनी कीमत बचाने वाला सुरक्षित विकल्प माना जाता रहा है, इसलिए लंबी अवधि का निवेशक इसे अपनी पहली पसंद बनाते हैं।

आगे कीमतें कहां तक जा सकती हैं?

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का मानना है कि दुनिया में चल रहे भू-राजनीतिक तनाव सोने को लगातार सपोर्ट दे रहे हैं। डिमांड बढ़ रही है और मार्केट सेंटिमेंट गोल्ड के पक्ष में है। ऐसे में इस साल के अंत तक सोना 1,35,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। वहीं चांदी भी 1,85,000 रुपए प्रति किलो तक जाने की संभावना रखती है।

सोना-चांदी के बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन लगातार बढ़ते दाम बताता है कि निवेशकों का भरोसा अब भी इन कीमती धातुओं पर टिका हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *