कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-1234 ने सोमवार को अचानक तब सुर्खियां बटोर लीं जब इसे बम से उड़ाने की धमकी मिली। हैदराबाद एयरपोर्ट को आए एक ईमेल ने सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया और बिना किसी देर किए विमान को मुंबई की ओर डायवर्ट कर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।
विमान पूरी तरह सुरक्षित तरीके से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा, जहां उसे सीधे आइसोलेशन बे में ले जाया गया। यहां एयरपोर्ट सुरक्षा टीमें और बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड मिलकर फ्लाइट की गहन जांच में जुटे हुए हैं। हर यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और क्रू मेंबर भी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि धमकी देने वाला ईमेल किसने भेजा, उसकी लोकेशन क्या थी और पीछे कोई संगठित नेटवर्क है या सिर्फ शरारती तत्व की हरकत। इंडिगो, एयरपोर्ट प्रशासन और कानून प्रवर्तन एजेंसियां मिलकर इस मामले की सत्यता की जांच कर रही हैं।
फिलहाल जांच जारी है और आगे की जानकारी का इंतज़ार किया जा रहा है।