यूपी आयुष की अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग का स्ट्रे वैकेंसी राउंड-3 आज से शुरू हो गया है। बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार अब इस राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश ने इस चरण का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके अनुसार आवेदन 4 दिसंबर दोपहर 1 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। जो अभ्यर्थी पिछले किसी भी राउंड में सीट नहीं पा सके थे, उनके लिए यह आखिरी बड़ा मौका माना जा रहा है।
स्ट्रे वैकेंसी राउंड-3 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 2,000 रुपए आवेदन शुल्क के साथ सुरक्षा शुल्क भी जमा करना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि जिन अभ्यर्थियों को पहले किसी भी राउंड में सीट आवंटित हो चुकी है, वे इस राउंड में शामिल नहीं हो सकते।
नीचे इस राउंड का पूरा समयबद्ध कार्यक्रम दिया गया है, जिसके आधार पर अभ्यर्थी अपनी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं—
स्ट्रे वैकेंसी राउंड-3 का शेड्यूल
ऑनलाइन पंजीकरण और दस्तावेज़ अपलोड 2 दिसंबर दोपहर 1 बजे से शुरू होकर 4 दिसंबर दोपहर 1 बजे तक चलेगा। घरोहर धनराशि जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक रखी गई है। दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन 3 और 4 दिसंबर को किया जाएगा। राज्य मेरिट सूची 4 दिसंबर शाम 6 बजे तक जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 4 दिसंबर शाम के बाद से 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग की प्रक्रिया चलेगी। सीट आवंटन सूची 6 दिसंबर शाम 6 बजे तक जारी होगी। 8 दिसंबर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक नोडल सेंटर पर मूल दस्तावेज़ सत्यापन होगा। आवंटन पत्र डाउनलोड करने और आवंटित कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया 8 से 10 दिसंबर दोपहर 1 बजे तक पूरी की जानी होगी।
राउंड-3 के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
राजकीय और निजी आयुष कॉलेजों में मिलने वाली प्रोविजनल सीट पर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा और इसके लिए अभ्यर्थी को नोडल सेंटर पर दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। राउंड-1, 2 या 3 में पंजीकरण कराने के बावजूद यदि किसी उम्मीदवार को सीट आवंटन नहीं मिला, तो उन्हें इस राउंड के लिए नए सिरे से 1,000 रुपए पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। वहीं, स्ट्रे वैकेंसी राउंड-1 और 2 में 1,000 रुपए देकर पंजीकरण कर चुके अभ्यर्थियों को राउंड-3 में दोबारा पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।
कैसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया आसान है। अभ्यर्थी सबसे पहले यूपी आयुष की आधिकारिक काउंसलिंग वेबसाइट पर जाएं। जिन्होंने पहले किसी भी राउंड में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे नया पंजीकरण कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक रिकॉर्ड और संपर्क विवरण सावधानी से भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। नए पंजीकरणकर्ताओं को 1,000 रुपए शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके बाद अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज का चयन करें। सीट आवंटन मिलने पर उसे स्वीकार करना अनिवार्य होता है। इसके बाद नोडल सेंटर पर जाकर दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाता है।
यूपी AYUSH UG Counselling का यह आखिरी राउंड उन उम्मीदवारों के लिए निर्णायक अवसर है जो अब तक सीट हासिल नहीं कर सके हैं। समय पर प्रक्रिया पूरी कर लेना ही सफलता की पहली शर्त है।