देश के प्रमुख रक्षा अनुसंधान संस्थान DRDO ने एक बार फिर छात्रों के लिए सुनहरा अवसर खोला है। इंजीनियरिंग और साइंस स्ट्रीम के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की गई है। यह मौका खासतौर पर उन विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है जो शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और रक्षा तकनीक, रिसर्च तथा इनोवेशन में करियर बनाना चाहते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2025 तय की गई है, यानी इच्छुक उम्मीदवारों के पास सीमित समय बचा है।
इंटर्नशिप दो मुख्य श्रेणियों में उपलब्ध है। UG छात्रों के लिए कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग तथा सिविल इंजीनियरिंग में इंटर्नशिप का विकल्प है, जबकि PG छात्रों के लिए रिमोट सेंसिंग और जियोइन्फॉर्मेटिक्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर काम करने का अवसर होगा। यह अभ्यास न केवल छात्रों को रक्षा अनुसंधान की वास्तविक दुनिया से जोड़ता है, बल्कि उन्हें भविष्य के वैज्ञानिक वातावरण का व्यावहारिक अनुभव भी देता है।
DRDO ने इसके लिए स्पष्ट पात्रता मानदंड तय किए हैं। उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय या संस्थान में नियमित, पूर्णकालिक इंजीनियरिंग या साइंस UG/PG कार्यक्रम में अध्ययनरत होने चाहिए। उनकी आयु 28 वर्ष से कम होनी आवश्यक है। शैक्षणिक रिकॉर्ड चयन का सबसे बड़ा आधार है—अर्थात, 75% से अधिक अंक या 7.5 CGPA वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद ऑनलाइन अथवा टेलीफोनिक इंटरव्यू के माध्यम से उनकी क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही चयन प्रक्रिया अंतिम रूप लेगी।
आवेदन की प्रक्रिया भी उतनी ही सरल है, बस उम्मीदवारों को अपना आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा। आवेदन इस पते पर भेजे जाएंगे:
Director, Defence Geoinformatics Research Establishment (DGRE), Defence R&D Organization, Sector-37A, Chandigarh – 160036
यही वह केंद्र है जहां चयनित छात्र अपनी 6 महीने की इंटर्नशिप पूरी करेंगे।
जहां तक स्टाइपेंड की बात है, DRDO ने यह भी तय किया है कि स्टाइपेंड केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो महीने में कम से कम 15 दिन लैब में उपस्थित रहें। स्टाइपेंड दो किस्तों में दिया जाएगा—पहली किस्त तीन महीने पूरे होने पर और दूसरी इंटर्नशिप समाप्त होने पर। इस प्रावधान के पीछे संस्थान का उद्देश्य छात्रों को नियमित रूप से लैब में सक्रिय बनाए रखना है, ताकि वे अधिकतम सीख सकें।
जो भी छात्र DRDO जैसी प्रतिष्ठित संस्था में रिसर्च-आधारित करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह अवसर किसी लॉन्च पैड से कम नहीं। इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी और आधिकारिक दिशानिर्देश DRDO की वेबसाइट पर देखकर अपना आवेदन समय रहते भेज सकते हैं।