MWCD इंटर्नशिप 2026: छोटे शहरों और गांवों की महिलाओं के लिए बड़ा मौका, हर महीने 20,000 रुपये और दिल्ली में होस्टल की सुविधा

Spread the love

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से घोषित की गई यह इंटर्नशिप 2026, उन महिलाओं के लिए किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है जो देश के गैर-टियर-I शहरों और ग्रामीण इलाकों से आती हैं और सरकारी कामकाज, नीति निर्माण तथा मंत्रालय के जमीनी तंत्र को नज़दीक से समझना चाहती हैं। दो महीने की यह डब्ल्यूसीडी इंटर्नशिप न सिर्फ अनुभव का दरवाज़ा खोलती है बल्कि इसके साथ 20,000 रुपये मासिक वजीफा, आने-जाने के खर्च की प्रतिपूर्ति और दिल्ली में रहने के लिए हॉस्टल की सुविधा भी प्रदान करती है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू है और 10 दिसंबर तक इच्छुक महिलाएं ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकती हैं।

इस इंटर्नशिप की मूल भावना यही है कि गांवों और छोटे शहरों की महिलाएं, जो अक्सर संसाधनों और अवसरों से दूर रह जाती हैं, उन्हें मंत्रालय के भीतर चल रहे कार्यक्रमों और नीतियों में शामिल होने का मौका मिले। दो महीने की अवधि में चयनित प्रतिभागियों को मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं को समझने, उनकी प्रगति को देखने और वास्तविक परिस्थितियों को परखने का अवसर मिलता है। मंत्रालय कई बार ऐसे क्षेत्रों में काम करता है जहां जमीनी स्तर की सच्चाई समझना बेहद जरूरी होता है, इसलिए इंटर्न्स को पायलट प्रोजेक्ट्स, माइक्रो स्टडी या फिर किसी खास कार्यक्रम के छोटे शोध कार्य सौंपे जा सकते हैं। इससे जहां इंटर्न्स की सीख बढ़ती है, वहीं मंत्रालय को स्थानीय स्तर की बहुमूल्य जानकारियां प्राप्त होती हैं।

इस कार्यक्रम के लिए 21 से 40 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। इसमें छात्राएं हों, शोध से जुड़ी महिलाएं, शिक्षक हों या सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय महिलाएं—सभी पात्र हैं, बशर्ते वे टियर-I शहरों से न आती हों। यह शर्त इसलिए रखी गई है ताकि उन महिलाओं के लिए रास्ता खुले जो अपने क्षेत्रों में क्षमता रखती हैं लेकिन बड़े शहरों की सुविधाओं से दूर होने के कारण अक्सर ऐसे अवसरों तक पहुंच नहीं बना पातीं।

आर्थिक सहायता की बात करें तो 20,000 रुपये प्रति माह का वजीफा इस इंटर्नशिप को और भी आकर्षक बनाता है। मंत्रालय यात्रा खर्च भी वहन करेगा और दिल्ली आने वाली महिलाओं के लिए हॉस्टल की सुविधा सुनिश्चित की गई है, जिससे रहने की असुविधा जैसी चिंता पूरी तरह खत्म हो जाती है। इस कार्यक्रम का एक विशेष प्रावधान यह भी है कि यदि कोई महिला फरवरी–मार्च 2026 बैच में चयनित हो जाती है, तो वह भविष्य में किसी अन्य बैच के लिए आवेदन नहीं कर सकेगी। यह व्यवस्था इसलिए बनाई गई है ताकि हर साल अधिक से अधिक नई प्रतिभाओं को यह अवसर मिल पाए।

जो भी महिलाएं इस इंटर्नशिप के माध्यम से दिल्ली में मंत्रालय के साथ काम करने और सरकारी योजनाओं के वास्तविक संचालन को समझने का सपना देखती हैं, वे 10 दिसंबर 2025 से पहले आधिकारिक पोर्टल wcd.intern.nic.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकती हैं। यह मौका सिर्फ इंटर्नशिप नहीं, बल्कि देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की दिशा में एक कदम है, जो कई महिलाओं के करियर और आत्मविश्वास को नई दिशा दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *