भारत में टेस्ला की रफ्तार धीमी: नवंबर में सिर्फ 48 कारों की बिक्री दर्ज

Spread the love

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भले ही तेजी से बढ़ रही हो, लेकिन अमेरिकी ईवी दिग्गज टेस्ला की बिक्री पिछले महीने उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। Model Y के साथ भारतीय बाजार में मौजूद कंपनी ने नवंबर में पूरे देश में केवल 48 यूनिट्स बेच पाईं। दुनिया के कई देशों में मजबूत पकड़ रखने के बावजूद भारतीय बाज़ार में यह आंकड़ा कंपनी की रफ्तार को धीमा दिखाता है।

टेस्ला लगातार भारत में अपने विस्तार पर काम कर रही है। पहले मुंबई में शोरूम की शुरुआत, फिर दिल्ली के एयरोसिटी में दूसरा आउटलेट और अब गुरुग्राम में ऑल-इन-वन सेंटर—ये सभी कदम कंपनी की long-term रणनीति को दर्शाते हैं, जिसमें भारतीय ग्राहकों तक आसान पहुंच और बेहतर सेवाएं शामिल हैं। हालांकि तमाम प्रयासों के बावजूद फिलहाल कंपनी का एकमात्र मॉडल, Tesla Model Y, ही भारतीय सड़कों पर उतर रहा है।

Model Y अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी पहचान के साथ आती है। 15.4-इंच का बड़ा टचस्क्रीन, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम और 9-स्पीकर ऑडियो सेटअप इसके केबिन को आधुनिक और आरामदायक बनाते हैं। वहीं सुरक्षा के लिए ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स इसे और खास बनाते हैं। टिंटेड ग्लास रूफ इस कार को प्रीमियम लुक के साथ-साथ शानदार सवारी अनुभव देता है।

रेंज के मामले में भी Model Y दो विकल्प प्रदान करती है। स्टैंडर्ड रेंज मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट लगभग 622 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखता है।

कीमत की बात करें तो Model Y का स्टैंडर्ड रेंज वर्ज़न ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) और लॉन्ग रेंज वेरिएंट ₹67.89 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। प्रीमियम फीचर्स और लंबी रेंज के बावजूद उच्च कीमत और सीमित मॉडल विकल्प फिलहाल इसकी बिक्री पर असर डालते दिख रहे हैं, जिससे नवंबर का आंकड़ा भी काफी कम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *