सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) ने नवंबर 2025 में शानदार उत्पादन प्रदर्शन दर्ज करते हुए कई प्रमुख उत्पादों में पूर्व के रिकॉर्ड तोड़ दिए। संयंत्र की लगभग सभी प्रमुख उत्पादन इकाइयों में ऑल-टाइम बेस्ट तथा नवंबर माह के सर्वोच्च उत्पादन स्तर हासिल हुए, जो संयंत्र की मजबूत ऑपरेशनल डिसिप्लिन, प्रक्रियागत उत्कृष्टता तथा निरंतर उत्पादकता वृद्धि के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।
ब्लास्ट फर्नेस–8 में हॉट मेटल उत्पादन 2,44,815 टन तक पहुँच गया, जो पिछले वर्ष नवंबर के 2,43,130 टन से अधिक है। संयंत्र का कुल हॉट मेटल उत्पादन भी बढ़कर 5,12,081 टन हो गया, जबकि नवंबर 2022 में यह 5,05,761 टन था। स्टील मेल्टिंग शॉप–3 में कास्ट स्टील उत्पादन 3,02,127 टन रहा, जो नवंबर 2023 के 3,00,840 टन से अधिक है। बिलेट उत्पादन भी बढ़कर 2,07,791 टन पहुँच गया, जो नवंबर 2023 के 2,02,652 टन के पूर्व रिकॉर्ड से ऊपर है। कुल क्रूड स्टील उत्पादन 4,90,407 टन रहा, जो पुराने 4,85,035 टन के आंकड़े को पार करता है।
यूनिवर्सल रेल मिल ने भी नवंबर में उत्कृष्ट प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए फिनिश्ड रेल उत्पादन 77,123 टन दर्ज किया, जो नवंबर 2022 के 76,496 टन से अधिक है। प्राइम रेल उत्पादन 73,684 टन दर्ज हुआ, जो नवंबर 2022 के 72,026 टन के रिकॉर्ड को पार करता है। वहीं, रेल्स एंड स्ट्रक्चरल मिल ने कुल फिनिश्ड रेल उत्पादन 1,19,288 टन किया, जो पिछले 1,16,332 टन से अधिक है। कुल प्राइम रेल उत्पादन 1,06,467 टन रहा, जो नवंबर 2022 के 1,04,561 टन से बेहतर है। इसी मिल में कुल लॉन्ग रेल उत्पादन 83,915 टन रहा, जो 83,061 टन के पुराने रिकॉर्ड से अधिक है। फिनिश्ड स्टील उत्पादन में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई। कुल फिनिश्ड स्टील उत्पादन 4,01,949 टन रहा, जो पिछले नवंबर के 3,88,240 टन से काफी अधिक है। सेलेबल स्टील उत्पादन बढ़कर 4,44,211 टन दर्ज हुआ, जो नवंबर 2024 के 4,28,350 टन से अधिक है।
नवंबर 2025 में डिस्पैच प्रदर्शन भी बेहतर रहा। यूआरएम में लॉन्ग रेल लोडिंग 75,735 टन रही, जबकि कुल लॉन्ग रेल लोडिंग 90,763 टन तक पहुँची। प्राइम रेल लोडिंग 1,05,896 टन दर्ज हुई, जो नवंबर 2024 के 94,877 टन से अधिक है। डायरेक्ट डिस्पैच लोडिंग 2,41,489 टन रही, सेलेबल स्टील लोडिंग 4,40,346 टन और प्लेट लोडिंग 1,16,200 टन रही, जो सभी पिछले नवंबर के आंकड़ों से अधिक हैं।
संयंत्र ने श्रम उत्पादकता में भी अब तक का सर्वोच्च स्तर हासिल किया। श्रम उत्पादकता बढ़कर 811 टन प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष दर्ज हुई, जो अक्टूबर 2025 के 803 टन/व्यक्ति/वर्ष के रिकॉर्ड से अधिक है। वहीं टेक्नो-इकोनॉमिक पैरामीटर्स में भी सुदृढ़ प्रगति दर्ज हुई। बीएफ प्रोडक्टिविटी (1–8) 2.09 टी/एम³/डे तक सुधरी, जबकि पिछले नवंबर में यह 1.96 थी।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संयंत्र प्रबंधन ने समस्त कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सामूहिक समर्पण, तकनीकी उत्कृष्टता और टीम भावना का परिणाम है। वरिष्ठ प्रबंधन ने सभी विभागों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस गति को बनाए रखना आने वाले समय में और भी बड़ी उपलब्धियों का मार्ग प्रशस्त करेगा।