सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के अंतर्गत ग्राम भेंडसर में 02 दिसम्बर 2025 को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में लोगों की सामान्य जांच के साथ ही शुगर, बीपी आदि की निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। शिविर में 06 पुरूष, 16 महिला एवं 03 बच्चों सहित कुल 25 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराकर शिविर का लाभ उठाया।
इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ, रोग पहचान, एवं निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराना था। इस शिविर में बीएसपी की ओर से डॉ मुस्कान झा, फार्मासिस्ट श्री विविध बर्छिहा, नर्सिंग स्टाफ मोहम्मद सिराज, पंजीयन कर्ता सुश्री पायल पवार सहित जिला चिकित्सालय की ओर से आरएचओ श्री विकास चंद्रवंशी एवं नर्सिंग स्टाफ ने भी सक्रिय योगदान दिया।
भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा, सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए, निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय तथा खनिज क्षेत्रों में किया जा रहा है।