बिग बॉस 19 हमेशा से रिश्तों, इमोशंस और अनकहे सचों का अखाड़ा रहा है। इस बार घर से बाहर होते ही मालती चाहर ने वह राज़ खोला, जिसे शो में जगह नहीं मिली—खासकर उनके और अमाल मलिक के equation को लेकर। शो के भीतर जो भी दिखा, उसके पीछे की कहानी कहीं ज्यादा उलझी, ज्यादा भावनात्मक और कहीं-कहीं चुभन पैदा करने वाली थी।
मालती ने साफ किया कि उनका और अमाल का रिश्ता बिग बॉस के घर का नहीं, बल्कि उससे पहले का है। वे कई बार बाहर मिल चुके थे, लेकिन घर के अंदर अमाल ने बार-बार इन मुलाकातों से इनकार करके मालती को चौंका दिया। उन्हें गुस्सा भी आया और दुख भी—क्योंकि जिस इंसान को वे पहले से जानती थीं, वही शो की कैमरों के सामने उनकी आंखों में देखकर झूठ बोल रहा था।
एविक्शन के बाद बातचीत में मालती ने बताया कि यह सब उन्हें तब पता चला जब शहबाज बदेशा ने खुलासा किया कि अमाल तो यह कह रहा है कि वे दोनों सिर्फ “कुछ मिनट” मिले थे। इस बात ने मालती को भीतर तक हिला दिया। उन्होंने तुरंत अमाल से सामना किया, लेकिन अमाल ने वही “दो मिनट वाली कहानी” दोहराई। मालती के मुताबिक, यह बात बिल्कुल सच नहीं थी। वे दोस्ताना थे, बातें होती थीं, मुलाकातें भी होती थीं—और घर में लिंक-अप की अफवाहें न उड़े इसलिए दोनों ने तय किया था कि बाहर वाली जान-पहचान को जाहिर नहीं करेंगे। लेकिन अमाल ने इसे झूठ में बदल दिया, और यहीं से मामला तकरार में बदलने लगा।
मालती को इस बात ने और परेशान किया कि शो में यह narrative इस तरह फैल गया जैसे वह किसी “फैन” की तरह अमाल के पीछे पड़ी हों। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़े तो वह मिनटों में सच साबित कर सकती हैं, लेकिन झूठ फैलाकर उन्हें छोटा दिखाना उन्हें बिल्कुल मंजूर नहीं था। कॉन्फेशन रूम में भी उन्होंने अमाल से यही कहा कि यह उनके सम्मान पर चोट है और उसे इस खेल को तुरंत रोक देना चाहिए।
जब मालती से पूछा गया कि ‘गॉर्जियस’ कहने पर इतना बवाल क्यों हुआ, तो उन्होंने कहा कि यह तो एक सामान्य तारीफ थी। घर के अंदर भी अमाल उन्हें ‘ब्यूटीफुल’ कह चुका था, तो बात बढ़ने का सवाल ही नहीं था। लेकिन शो में यह बात आते ही अमाल ने ऐसी प्रतिक्रिया दी जैसे कोई बड़ा राज़ खुल गया हो—जिस पर मालती खुद भी हैरान रह गईं।
सबसे दिलचस्प मोड़ तब आया जब उनसे अमाल की “सीक्रेट गर्लफ्रेंड” वाली अफवाहों पर सवाल किया गया। मालती ने इस पर बड़ी साफगोई से कहा कि अगर ऐसी कोई लड़की है तो पहले अमाल ही बता दे। उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि अमाल की कोई गर्लफ्रेंड है। उसने बस इतना कहा था कि वह किसी लड़की को पसंद करता है—वह भी एकतरफा अंदाज़ में। बिग बॉस में मालती ने इस बारे में कोई सवाल नहीं किया क्योंकि उन्हें महसूस होता था कि अमाल हर निजी बात पर घबरा जाता है।
मालती चाहर का यह पूरा बयान साफ दिखाता है कि बिग बॉस के घर में रिश्ते जितने सरल दिखते हैं, उतने होते नहीं। पर्दे के पीछे भावनाएं, असुरक्षाएं, गलतफहमियां और सच-झूठ के धागे एक-दूसरे में उलझते रहते हैं। घर के बाहर निकलकर मालती ने जिस सच्चाई को सामने रखा, वह यह भी बताती है कि शो में बची हुई कहानी शायद आधी ही थी—बाकी सच अभी बाहर सांस ले रहा है।