हरियाणा सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने ग्रुप-A मेडिकल ऑफिसर (HCMS-I) के 450 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 8 दिसंबर से haryanahealth.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह राज्य की सबसे बड़ी मेडिकल भर्तियों में से एक मानी जा रही है, जिसमें विशेषज्ञ डिग्री वालों को अतिरिक्त वेटेज दिया जाएगा।
कुल पदों का विवरण
अनारक्षित – 238
OSC – 45
DSC – 45
BC-A – 50
BC-B – 27
EWS – 45
कुल पद – 450
योग्यता (Eligibility)
-
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS (मेडिसिन और सर्जरी)
-
NMC या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
-
10वीं या उससे ऊपर कक्षा में हिन्दी/संस्कृत का ज्ञान
-
MD/MS या NMC मान्यता प्राप्त PG डिप्लोमा वालों को प्राथमिकता
उम्र सीमा (Age Limit)
-
न्यूनतम: 22 वर्ष
-
अधिकतम: 35 वर्ष
-
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट
सैलरी (Pay Scale)
₹56,100 प्रतिमाह (Level–10, HCMS Pay Matrix)
सेलेक्शन प्रोसेस
-
लिखित परीक्षा – 100 अंक
-
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
-
PG डिग्री – +14 अंक
-
PG डिप्लोमा – +10 अंक
(डिग्री व डिप्लोमा दोनों होने पर केवल डिग्री के अंक मिलेंगे)
फीस (Application Fee)
-
Haryana OSC/DSC/BC-A/BC-B (NL), ESM, EWS: ₹250
-
PwBD: फ्री
-
Other Category: ₹1000
आवेदन कैसे करें? (How to Apply)
-
वेबसाइट खोलें: 👉 haryanahealth.gov.in
-
Recruitment सेक्शन में जाएं
-
“Application Form for Recruitment to 450 posts of Medical Officers Group-A (HCMS-I)” चुनें
-
Apply Online पर क्लिक करें और सभी जानकारी सर्टिफिकेट के अनुसार भरें
-
फोटो, सिग्नेचर और सभी डोक्यूमेंट्स स्कैन कर अपलोड करें
-
फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें
-
भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालें