मोटरसाइकिल गिरोह का भंडाफोड़: 10 लाख की गाड़िया बरामद, ‘किंग ऑफ हिरमी’ और ‘कातिल AK-47’ लिखकर बेचते थे चोरी की बाइक

Spread the love

बलौदा बाजार – बलौदा बाजार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग गिरोहों से कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों से 17 नग चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत 10 लाख 80 हजार रुपये से अधिक की बताई जा रही है।

जिले में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद बलौदा बाजार पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को विशेष कार्रवाई के निर्देश दिए थे। साइबर टीम ने कई थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी पूरी तरह पेशेवर तरीके से बाइक चोरी करते थे।

नंबर प्लेट बदला, लिखा ‘किंग ऑफ हिरमी’
चोरी के बाद मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदल दिया जाता था, इंजन और चेसिस नंबर मिटा दिए जाते थे और वाइजर, मडगार्ड बदलकर बाइक पर रेडियम से ‘किंग ऑफ हिरमी’ और ‘कातिल AK-47’ जैसे नाम लिख दिए जाते थे, ताकि पहचान बिल्कुल छिप जाए। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे पिछले कई वर्षों से बलौदा बाजार- भाटापारा और रायपुर जिले के कई इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

अलग- अलग जिलों में बेचीं गाडियां
चोरी की गई गाड़ियाँ अलग- अलग जिलों में ग्राहकों को बेच दी जाती थीं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें भाटापारा शहर, भाटापारा ग्रामीण, रायपुर के गंज और सरस्वती नगर थाना भी शामिल हैं। पुलिस अब उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदी है। इन सभी के खिलाफ अलग से कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *