दोहा में भारत का शानदार निशाना, सिमरनप्रीत को स्वर्ण, ऐश्वर्य और अनीश को रजत, मनु भाकर रहीं बाहर

Spread the love

ISSF World Cup Final में भारत ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया है। Doha में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में युवा शूटर सिमरनप्रीत कौर बरार ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में शानदार वापसी करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होंने फाइनल में 41 का स्कोर कर न सिर्फ जीत दर्ज की, बल्कि विश्व जूनियर रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। यह उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक माना जा रहा है।

इस मुकाबले में शुरुआत में सिमरनप्रीत थोड़ी लड़खड़ाईं और पहले कुछ शॉट्स में पिछड़कर आखिरी पायदान तक पहुंच गई थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार तीन परफेक्ट ‘5’ के शॉट लगाए और चीन की विश्व चैंपियन याओ कियानक्सुन तथा जर्मनी की पूर्व विश्व चैंपियन डोरेन वेनेकैंप को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पर कब्जा जमा लिया। इस जीत के साथ भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या टूर्नामेंट में दो हो गई है।

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में भारत के स्टार निशानेबाज Aishwary Pratap Singh Tomar ने अपने विश्व कप फाइनल डेब्यू में ही शानदार रजत पदक अपने नाम कर लिया। वह चेक गणराज्य के शूटर जिरी प्रिव्रात्स्की से बेहद करीबी मुकाबले में मात्र 0.9 अंक से पीछे रह गए। जिरी ने 414.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता, जबकि ओलंपिक चैंपियन लियू युकुन को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। ऐश्वर्य ने नीलिंग और प्रोन पोजीशन में जबरदस्त लय दिखाई और आखिरी शॉट तक मुकाबला बेहद रोमांचक बना रहा।

वहीं 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में भारत के Anish Bhanwala ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। फाइनल बेहद तनावपूर्ण रहा, जिसमें चीन के पेरिस ओलंपिक चैंपियन ली यूहोंग ने 33 अंकों के साथ स्वर्ण जीता, जबकि अनीश 31 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। फ्रांस के विश्व चैंपियन क्लेमेंट बेसागुएट तीसरे स्थान पर रहे।

इस पूरे प्रदर्शन के साथ भारत अब इस टूर्नामेंट में कुल 6 पदक—2 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य जीत चुका है और पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है। चीन के पास फिलहाल तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक हैं।

इस बीच ओलंपिक पदक विजेता Manu Bhaker इस बार पदक से चूक गईं। वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में 581 के स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रहीं और फाइनल में जगह नहीं बना पाईं। इसी तरह महिलाओं की थ्री पोजीशन स्पर्धा में सिफत कौर सामरा भी अंतिम आठ में प्रवेश नहीं कर सकीं।

कुल मिलाकर, दोहा में भारत का अभियान बेहद मजबूत नजर आ रहा है। सिमरनप्रीत का स्वर्ण और ऐश्वर्य व अनीश के रजत पदक यह साफ संकेत दे रहे हैं कि भारतीय शूटिंग टीम 2026 और 2028 के बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए पूरी तरह तैयार होती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *