रेड सी फिल्म फेस्टिवल में कृति सेनन का ग्लोबल जलवा, न्यूड पिंक लुक ने लूटी पूरी महफिल

Spread the love

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार बॉलीवुड की चमक उस वक्त और तेज हो गई, जब कृति सेनन ने अपने ग्लैमरस अंदाज़ से रेड कार्पेट पर एंट्री ली। न्यूड पिंक ड्रेस में सजी कृति सेनन ने ऐसा जादू बिखेरा कि दुनिया भर से जुटे सितारों के बीच भी उनकी मौजूदगी सबसे अलग और खास नजर आई। यह फेस्टिवल ग्लोबल लेवल पर सिनेमा का एक प्रतिष्ठित मंच माना जाता है, जहां हर साल हॉलीवुड, यूरोप और एशिया की बड़ी हस्तियां एक साथ नजर आती हैं। ऐसे मंच पर कृति की मौजूदगी सिर्फ एक फैशन अपीयरेंस नहीं थी, बल्कि भारतीय सिनेमा की अंतरराष्ट्रीय पहचान का शानदार प्रदर्शन भी थी।

इस खास मौके पर कृति सेनन की मुलाकात हॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों से भी हुई। डकोटा जॉनसन, उमा थरमन और मशहूर अभिनेता एड्रियन ब्रॉडी जैसे बड़े सितारे भी इस दौरान उसी मंच पर मौजूद थे। अलग-अलग देशों की फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों के साथ कृति की बातचीत और मौजूदगी ने यह साफ दिखा दिया कि अब भारतीय अभिनेत्रियां सिर्फ अपने देश तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे ग्लोबल स्पेस में भी मजबूती से अपनी पहचान बना रही हैं।

रेड कार्पेट के लिए कृति ने जो न्यूड पिंक आउटफिट चुना था, उसने सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं। यह ड्रेस उनके फिगर पर बेहद परफेक्ट फिट थी, जिसने उनकी खूबसूरती को और निखार दिया। ड्रेस का डिजाइन आधुनिक होने के साथ-साथ एलीगेंट टच लिए हुए था, जिसमें नीचे की तरफ फ्लोरल डिटेल्स ने लुक को और भी रॉयल बना दिया। उनका सॉफ्ट न्यूड मेकअप, हल्की स्मोकी आइज, न्यूड शेड लिपस्टिक और ग्लोइंग स्किन पूरे लुक को कंप्लीट कर रही थी। हेयरस्टाइल भी उनका ऐसा था, जो ड्रेस के साथ पूरी तरह मेल खा रहा था और चेहरे की खूबसूरती को और उभार रहा था।

फेस्टिवल में अपनी शानदार मौजूदगी के साथ-साथ कृति इन दिनों अपनी नई फिल्म “तेरे इश्क में” को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ लीड रोल में नजर आई हैं। 28 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और कृति की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में उनकी भावनात्मक गहराई, स्क्रीन प्रेजेंस और अभिनय की परिपक्वता को दर्शकों ने खूब सराहा है।

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में कृति सेनन की मौजूदगी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह अब सिर्फ बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री नहीं रहीं, बल्कि एक उभरती हुई ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनका आत्मविश्वास, स्टाइल और प्रोफेशनल मौजूदगी यह दिखाती है कि भारतीय कलाकारों का कद अब दुनिया के सबसे बड़े मंचों पर भी बराबरी का हो चुका है। कृति सेनन की यह चमकती हुई एंट्री भारतीय सिनेमा के लिए भी एक गर्व का पल बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *