3 इडियट्स 2 की वापसी तय: आमिर खान और करीना कपूर फिर बिखेरेंगे जादू, 15 साल बाद शुरू होगा नया सफर

Spread the love

साल 2009 में रिलीज़ हुई 3 इडियट्स भारतीय सिनेमा की उन फिल्मों में शामिल है, जिन्होंने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ही नहीं बनाए, बल्कि एक पूरी पीढ़ी की सोच को भी प्रभावित किया। फिल्म के डायलॉग हों, गाने हों या फिर उसके किरदार—हर चीज़ आज भी लोगों की ज़ुबान पर है। अब करीब डेढ़ दशक बाद इस सुपरहिट फिल्म को लेकर जो खबर सामने आई है, उसने फैंस की एक्साइटमेंट को एक बार फिर चरम पर पहुंचा दिया है। बताया जा रहा है कि ‘3 इडियट्स’ का बहुप्रतीक्षित सीक्वल तैयार किया जा रहा है, जिसमें एक बार फिर Aamir Khan और Kareena Kapoor Khan की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाती नजर आएगी।

फिल्म से जुड़े सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक, सीक्वल को लेकर तैयारी अब गंभीर स्तर पर पहुंच चुकी है। स्क्रिप्ट पूरी तरह से फाइनल कर ली गई है और मेकर्स इसे लेकर बेहद उत्साहित बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘3 इडियट्स 2’ की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी। लगभग 15 साल बाद तीनों दोस्त एक बार फिर साथ आएंगे और उनकी जिंदगी में एक नया मोड़, नए हालात और एक नया एडवेंचर देखने को मिलेगा। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म भी उसी तरह हंसी, भावनाओं और मजबूत मैसेज से भरपूर होगी जैसी पहली फिल्म थी।

इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में भी खासा उत्साह है। खबर सामने लाने वाले एंटरटेनमेंट पोर्टल Pinkvilla की रिपोर्ट के अनुसार, टीम को पूरा भरोसा है कि इस सीक्वल में भी वही जादू दोबारा देखने को मिलेगा, जिसने 2009 में दर्शकों का दिल जीत लिया था। मेकर्स का मानना है कि कहानी आज के दौर के युवाओं से भी उतनी ही गहराई से जुड़ेगी, जितनी वह अपने समय में जुड़ी थी।

इस बीच एक और बड़ी जानकारी यह भी सामने आई है कि Rajkumar Hirani और आमिर खान जिस दादासाहेब फाल्के की बायोपिक पर काम करने वाले थे, उस प्रोजेक्ट को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं और चाहते हैं कि कहानी पर और गहराई से काम किया जाए। इसी वजह से फिलहाल वह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ाया जा रहा, ताकि पूरी ऊर्जा ‘3 इडियट्स 2’ पर लगाई जा सके।

अगर पहली फिल्म की बात करें तो 2009 में रिलीज़ हुई ‘3 इडियट्स’ सिर्फ एक हिट फिल्म नहीं थी, बल्कि एक कल्ट क्लासिक बन चुकी है। फिल्म में आमिर खान के साथ शरमन जोशी, आर. माधवन और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे, जबकि बोमन ईरानी और मोना सिंह ने दमदार सपोर्टिंग रोल निभाए थे। यह फिल्म आज भी सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली हिंदी फिल्मों में गिनी जाती है और हर उम्र का दर्शक इससे खुद को कहीं न कहीं जोड़ पाता है।

अब ऐसे में जब 15 साल बाद उसी कहानी की दुनिया दोबारा बड़े पर्दे पर लौटने जा रही है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘3 इडियट्स 2’ आने वाले समय की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन सकती है। आमिर खान और करीना कपूर की वापसी, पुरानी यादें, दोस्ती का वही जादू और नए दौर की कहानी—ये सब मिलकर दर्शकों को एक बार फिर सिनेमाघरों तक खींच लाने का दम रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *