UPSC CSE इंटरव्यू 2025 के ई-समन पत्र जारी, उम्मीदवार अब ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

Spread the love

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के व्यक्तित्व परीक्षण यानी इंटरव्यू के लिए ई-समन पत्र जारी कर दिए हैं। यह ई-समन पत्र उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें इंटरव्यू के पहले चरण के लिए चयनित किया गया है। आयोग ने इस चरण में कुल 649 अभ्यर्थियों को बुलाया है। उम्मीदवार अपना ई-समन पत्र UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC द्वारा घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम 2025 के अनुसार कुल 2,736 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया था। इन्हीं में से पहले बैच के 649 उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण 8 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू प्रतिदिन दो सत्रों में होंगे, जिनमें पहला सत्र सुबह 9 बजे और दूसरा सत्र दोपहर 1 बजे शुरू होगा। आने वाले समय में आयोग शेष उम्मीदवारों के लिए दूसरा इंटरव्यू शेड्यूल भी अलग से जारी करेगा।

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति यानी टीए क्लेम की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को आने-जाने के दोनों तरफ के यात्रा टिकटों की हार्ड कॉपी के साथ निर्धारित टीए क्लेम फॉर्म भरकर जमा करना होगा। यह टीए बिल फॉर्म भी UPSC की वेबसाइट के फॉर्म डाउनलोड सेक्शन में उपलब्ध कराए गए हैं।

ई-समन पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। उम्मीदवारों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CSE 2025 ई-समन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उन्हें अपना 7 अंकों का रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। कैप्चा कोड भरने के बाद स्क्रीन पर ई-समन पत्र दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखना जरूरी होगा क्योंकि इंटरव्यू के दिन यही दस्तावेज एंट्री के लिए अनिवार्य रहेगा।

जो अभ्यर्थी इस पहले चरण में शामिल नहीं किए गए हैं, उनके लिए यूपीएससी जल्द ही अगला इंटरव्यू शेड्यूल भी जारी करेगा। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें, ताकि किसी भी जरूरी सूचना या अपडेट से वे चूक न जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *