आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर फैंस और फ्रेंचाइज़ियों की धड़कनें तेज हो चुकी हैं। इस बार नीलामी का मंच अबू धाबी बनने जा रहा है, जहां 16 दिसंबर को कुल 350 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। इस लिस्ट में 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जो अलग-अलग टीमों का हिस्सा बनने के लिए बोली में उतरेंगे। खास बात यह है कि इस बार 40 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रुपये के सबसे ऊंचे बेस प्राइस में रखा है, लेकिन इनमें भारतीय खिलाड़ियों की संख्या सिर्फ दो है—वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई। यह दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट में अब ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अपनी मार्केट वैल्यू को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।
इस ऑक्शन का सबसे बड़ा चेहरा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन माने जा रहे हैं। उन्होंने खुद को इस बार बैटर के तौर पर रजिस्टर किया है और वह नीलामी के पहले सेट में दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि उनके लिए कई फ्रेंचाइज़ियां पहले से ही रणनीति बना चुकी हैं और एक बार फिर उन पर करोड़ों की बोली लग सकती है। उनके साथ उसी सेट में डेवोन कॉनवे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सरफराज खान, डेविड मिलर और पृथ्वी शॉ जैसे नाम भी शामिल हैं, जो ऑक्शन को और रोमांचक बना देंगे। क्विंटन डिकॉक, दुनिथ वेलालागे और जॉर्ज लिंडे जैसे खिलाड़ी, जो पहले लॉन्गलिस्ट में नहीं थे, उन्हें अब फाइनल लिस्ट में जगह दी गई है। फ्रेंचाइज़ियों की मांग पर इस बार कुल 35 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है।
350 शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों में 240 भारतीय और 110 विदेशी हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि निखिल चौधरी को एक भारतीय अनकैप्ड ऑलराउंडर के तौर पर लिस्ट किया गया है, जबकि वह पहले ही ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट और बिग बैश लीग खेल चुके हैं। उनका नाम दिखाता है कि इस बार ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनकी पहचान भारत से जुड़ी है लेकिन अनुभव विदेशी लीग का है।
नीलामी की प्रक्रिया भी पूरी तरह तय कर दी गई है। शुरुआत कैप्ड खिलाड़ियों से होगी, यानी वे खिलाड़ी जो अपने देश के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेल चुके हैं। पहले राउंड में बल्लेबाजों पर बोली लगेगी, फिर ऑलराउंडर्स, इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज, फिर कैप्ड तेज गेंदबाज और अंत में स्पिनर्स आएंगे। इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों का राउंड चलेगा। प्लेयर नंबर 70 के बाद एक्सीलरेटेड राउंड शुरू होगा, जहां टीमों की पसंद के अनुसार तेज़ी से बोली आगे बढ़ेगी।
इस बार कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रखे गए हैं। सबसे बड़ा पर्स इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है, जो 64.30 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में उतरेंगे। कोलकाता को 13 स्लॉट भरने हैं, जिनमें 6 विदेशी खिलाड़ियों की जगह शामिल है। इतना बड़ा पर्स होने की वजह से उनसे आक्रामक और हैरान करने वाली बोलियों की पूरी उम्मीद की जा रही है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 43.4 करोड़ रुपये के पर्स के साथ दूसरे नंबर पर है और उनके पास 9 स्लॉट खाली हैं।
कुल मिलाकर, आईपीएल 2026 का यह मिनी ऑक्शन सिर्फ खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि फ्रेंचाइज़ियों की रणनीति और फैंस के उत्साह के लिहाज से भी बेहद दिलचस्प होने वाला है। अब सबकी नजर 16 दिसंबर पर टिकी है, जब अबू धाबी में करोड़ों की बोली के साथ नई कहानियां लिखी जाएंगी।