MG Hector Facelift: 15 दिसंबर को होगी लॉन्च, दमदार लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ

Spread the love

JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय SUV हेक्टर के फेसलिफ्ट मॉडल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका टीज़र जारी करते हुए कन्फर्म कर दिया है कि नई MG Hector Facelift को 15 दिसंबर 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि 2019 में पहली बार लॉन्च होने के बाद यह इसका दूसरा बड़ा फेसलिफ्ट होने जा रहा है। हेक्टर वही कार है जिसके साथ MG ने भारत में अपनी एंट्री की थी और आज भी यह कंपनी की सबसे प्रीमियम और भरोसेमंद SUV मानी जाती है।

टीज़र से जो संकेत मिले हैं, उसके अनुसार इस बार डिजाइन में कोई बहुत बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन लुक को पहले से ज्यादा रिफाइंड और प्रीमियम बनाने पर जरूर काम किया गया है। फ्रंट ग्रिल को नए सिरे से डिजाइन किया गया है, जो अब हनीकॉम्ब पैटर्न से इंस्पायर्ड होगी और उस पर क्रोम फिनिश दी जाएगी। MG का लोगो पहले की तरह बीच में ही होगा। बंपर में भी हल्के-फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हेक्टर का स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन बरकरार रखा जाएगा, जिसमें डे-टाइम रनिंग लैंप ऊपर और हेडलैंप नीचे बंपर में होंगे।

इस फेसलिफ्ट में नए मशीन-कट फिनिश वाले एलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है, जो इसके साइड प्रोफाइल को और ज्यादा स्पोर्टी बनाएंगे। मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग और रूफ रेल्स पहले की तरह ही मिलेंगी। पीछे की तरफ बंपर में मामूली बदलाव और लाइटिंग एलिमेंट्स में हल्का अपडेट किया जा सकता है, जबकि लाइट बार मौजूदा मॉडल से ही लिया जाएगा।

केबिन के अंदर बड़े बदलाव की संभावना कम है, लेकिन डैशबोर्ड और सीटों में नई अपहोल्स्ट्री और फ्रेश कलर थीम दी जा सकती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स पहले की तरह मिलते रहेंगे, जो इसे अपने सेगमेंट में और मजबूत बनाते हैं।

इंजन ऑप्शन को लेकर कंपनी किसी बड़े बदलाव के मूड में नहीं दिख रही है। फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा, जो 168 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा, जो 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध रहेगा।

कुल मिलाकर MG Hector Facelift उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आएगी, जो दमदार रोड प्रेजेंस, प्रीमियम इंटीरियर, भरोसेमंद इंजन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ एक शानदार SUV की तलाश में हैं। 15 दिसंबर को इसका आधिकारिक लॉन्च होते ही इसकी कीमत और वेरिएंट्स से भी पर्दा उठ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *