क्रिकेटर हार्दिक पांड्या हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड Mahika Sharma के एक वायरल वीडियो को लेकर पैपराजी पर जमकर नाराज़ हो गए। मामला मुंबई के बांद्रा इलाके का है, जहां माहिका एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही थीं। इसी दौरान कुछ पैपराजी ने उन्हें ऐसे एंगल से कैप्चर किया, जिससे वह वीडियो में असहज नजर आईं। वीडियो के सोशल मीडिया पर फैलते ही हार्दिक ने खुलकर नाराज़गी जाहिर की और इसे बेहद गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया।
हार्दिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि वह समझते हैं कि पब्लिक लाइफ में रहने का मतलब ध्यान और आलोचना दोनों झेलना होता है और यह उनके चुने हुए जीवन का हिस्सा भी है, लेकिन इस बार जो हुआ उसने सारी सीमाएं पार कर दीं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि माहिका सिर्फ सीढ़ियों से उतर रही थीं, लेकिन उन्हें ऐसे एंगल से रिकॉर्ड किया गया, जो किसी भी महिला के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। एक सामान्य और निजी पल को ‘सस्ती सनसनी’ में बदल देना बेहद गलत है।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह बात सिर्फ हेडलाइन या क्लिक पाने की नहीं है, बल्कि बुनियादी सम्मान की है। महिलाओं के साथ गरिमा से पेश आना चाहिए और हर किसी की निजी सीमा होती है। हार्दिक ने मीडिया के उन लोगों की मेहनत की सराहना भी की जो ईमानदारी से अपना काम करते हैं, लेकिन साथ ही अपील की कि थोड़ी संवेदनशीलता भी जरूरी है। हर चीज़ को कैमरे में कैद करना जरूरी नहीं होता और हर एंगल लेना भी सही नहीं है। इस पेशे में भी इंसानियत बनाए रखना उतना ही जरूरी है।
हार्दिक और माहिका के रिश्ते की बात करें तो दोनों को पहली बार अक्टूबर 2025 में साथ देखा गया था। हार्दिक के जन्मदिन पर माहिका उनके साथ वेकेशन पर गई थीं, जहां से उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की थीं। इन तस्वीरों में दोनों का रोमांटिक अंदाज साफ नजर आया और तभी से इनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। अब दोनों अकसर साथ स्पॉट किए जाते हैं।
इससे पहले हार्दिक पांड्या की शादी Natasha Stankovic से हुई थी, लेकिन 2024 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बावजूद दोनों अपने बेटे अगस्त्य की को-पैरेंटिंग मिलकर कर रहे हैं।
इस पूरे मामले में हार्दिक का रुख साफ संदेश देता है कि पब्लिक फिगर होने का मतलब यह नहीं कि किसी की निजी गरिमा से समझौता किया जाए। उनके इस स्टैंड को सोशल मीडिया पर काफी समर्थन भी मिल रहा है।