हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार वी. शांताराम की ज़िंदगी पर बनने वाली बायोपिक को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आने वाले हैं, वहीं अब मेकर्स ने तमन्ना भाटिया का पहला लुक भी सामने ला दिया है। इस बायोपिक में तमन्ना, वी. शांताराम की दूसरी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री जयश्री का किरदार निभाती दिखाई देंगी।
मंगलवार को फिल्म की टीम ने तमन्ना का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह गुलाबी नौवारी साड़ी में बेहद सादगी और शालीनता के साथ नजर आ रही हैं। उनका यह लुक पूरी तरह पुराने दौर की झलक देता है और जयश्री के व्यक्तित्व से इंस्पायर्ड लगता है। पोस्टर के साथ लिखा गया, “जयश्री – एक युग की स्टार, एक विरासत की ताकत, इतिहास का लौटता हुआ अध्याय,” जिसने इस किरदार की गंभीरता और महत्व को और गहराई दे दी।
तमन्ना के इस अवतार को सेलेब्स और फैंस से जबरदस्त सराहना मिल रही है। काजल अग्रवाल और सुरभि ज्योति जैसी अभिनेत्रियों ने भी इस लुक की तारीफ करते हुए इसे बेहद खूबसूरत बताया। वहीं कई फैंस ने यह भी कहा कि तमन्ना अब ऐसे सिनेमा की ओर बढ़ रही हैं जो उन्हें एक कलाकार के रूप में नई पहचान दिलाएगा।
वी. शांताराम की यह बायोपिक भारतीय सिनेमा के इतिहास के उस स्वर्णिम दौर को सामने लाएगी, जहां से आधुनिक फिल्म निर्माण की नींव पड़ी थी। फिल्म में शांताराम के करियर की पूरी यात्रा को दिखाया जाएगा, जिसमें मूक फिल्मों के दौर से लेकर उनके ऐतिहासिक योगदान तक की कहानी पर्दे पर उतरेगी।
इस फिल्म को राजकमल एंटरटेनमेंट, कैमरा टेक फिल्म्स और रोरिंग रिवर्स प्रोडक्शन मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं। इसका निर्माण राहुल किरण शांताराम, सुभाष काले और सरिता अश्विन वराडे कर रहे हैं, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी अभिजीत शिरीष देसपांडे ने संभाली है। तमन्ना का यह विंटेज लुक देखकर इतना तय है कि यह फिल्म सिर्फ कहानी ही नहीं, बल्कि अपने विजुअल ट्रीटमेंट से भी दर्शकों को एक अलग दौर में ले जाने वाली है।