भिलाई इस्पात संयंत्र के इन्स्ट्रूमेन्टेशन विभाग में 9 दिसंबर 2025 को राजभाषा कार्यशाला का आयोजन महाप्रबंधक (पीबीएस एंड इन्स्ट्रूमेन्टेशन) श्री गौतम कुमार कुंडू के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
मुख्य अतिथि श्री गौतम कुमार कुंडू ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र हिंदी में समस्त कार्यालयीन कार्य करने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है और उसी के अनुरूप इन्स्ट्रूमेन्टेशन विभाग भी लगातार हिंदी में कार्य की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। हिंदी से हमें न केवल हमारे काम व संवाद में सरलता होती है, वरन इससे हमारे निष्पादन में भी सहायता मिलती है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महाप्रबंधक (इन्स्ट्रूमेन्टेशन) श्री ए. एम. डैनी ने कहा कि बचपन से हमने मुख्यतः हिंदी में ही संवाद किया है। शिक्षा-दीक्षा भले ही हमारी जिस भी माध्यम में हुई हो किंतु हम सभी की विचार प्रक्रिया हिंदी में ही होती है। हम सभी को चाहिए कि हम अपने सभी कार्यालयीन कार्य हिंदी में ही करें। इन्स्ट्रूमेन्टेशन विभाग इस दिशा में पूरी तरह दृढ़ता पूर्वक प्रतिबद्ध है।
उप प्रबंधक (इन्स्ट्रूमेन्टेशन) एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी श्री विजेन्द्र कुमार चौधरी ने राजभाषा के क्षेत्र में इन्स्ट्रूमेन्टेशन विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी तथा संयंत्र स्तरीय और नराकास स्तरीय प्रतियोगिताओं में इन्स्ट्रूमेन्टेशन विभाग के प्रतिभागियों व उनके पुरस्कारों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इन्स्ट्रूमेन्टेशन विभाग राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों के शत-प्रतिशत अनुपालन के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है। विभागीय पत्राचार शत-प्रतिशत हिंदी में ही किया जाता है। उन्होंने आगामी दिनों में विभागीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किए जाने की योजना के बारे में बताया।
कार्यशाला में सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके विजेता इस प्रकार रहे : – प्रथम राजू कुमार शाह, इंजीनियरिंग एसोसिएट, द्वितीय श्री संजीव कुमार, इंजीनियरिंग एसोसिएट, तृतीय श्री ए. एम. डैनी, महाप्रबंधक। सांत्वना पुरस्कार- श्री राकेश वर्मा, महाप्रबंधक, सुश्री अनुपमा कुमारी, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट तथा श्री आलोक कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक को प्रदान किया गया।
उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन–राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग एवं ऑनलाइन नोटशीट प्रणाली ‘सैप’ में हिंदी में नोटशीट बनाने का प्रदर्शन किया साथ ही समस्त प्रतिभागियों को हिंदी में कार्यालयीन कार्य करने व राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों का अनुपालन करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री रजनीश जैन, उप महाप्रबंधक ए. आनंद, श्री गीता प्रसाद, श्री आशुतोष शुक्ला, सहायक महाप्रबंधक श्री दिलीप कुमार सिन्हा, वरिष्ठ प्रबंधक श्री आलोक कुमार सिंह, प्रबंधक श्री सुरेश चौरसिया, कनिष्ठ प्रबंधक श्री एम. एल. मिर्चे सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे|
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री विजेन्द्र कुमार चौधरी ने किया।