नडेला का बड़ा बयान: भारत का AI मॉडल कॉपी नहीं हो सकता, अडाणी से मुलाकात के बाद माइक्रोसॉफ्ट का ₹1.6 लाख करोड़ निवेश एलान

Spread the love

भारत इस समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वैश्विक केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है और इसी बीच सत्य नडेला का भारत दौरा काफी चर्चा में है। ‘लीडिंग इन द न्यू एज ऑफ AI’ थीम के तहत चल रही इस यात्रा में नडेला ने एक ओर जहां देश के तकनीकी भविष्य को लेकर बड़े संकेत दिए, वहीं दूसरी ओर भारत में माइक्रोसॉफ्ट के अब तक के सबसे बड़े निवेश का ऐलान भी कर दिया। माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में 17.5 बिलियन डॉलर यानी करीब ₹1.6 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा की है, जिसे देश के तेजी से बढ़ते AI इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए लगाया जाएगा।

इस दौरे के दौरान सत्य नडेला ने पहले नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जहां भारत की AI रोडमैप, डिजिटल ग्रोथ और भविष्य की तकनीकी जरूरतों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके ठीक अगले दिन उनकी मुलाकात गौतम अडाणी से हुई। नडेला और अडाणी की यह मुलाकात सिर्फ औपचारिक नहीं थी, बल्कि इसके पीछे भारत के तकनीकी और औद्योगिक भविष्य को लेकर बड़ी रणनीति छिपी हुई है।

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सत्य नडेला से मिलना हमेशा प्रेरणादायक होता है। उन्होंने बताया कि नडेला ने खुद जिन AI एप्लिकेशन्स पर काम किया है, उनका लाइव डेमो भी दिखाया। अडाणी ने इसे टेक्नोलॉजी के भविष्य को समझने का बेहद कीमती अनुभव बताया और कहा कि जैसे-जैसे फिजिकल और डिजिटल दुनिया एक-दूसरे में घुलती जा रही है, वैसे-वैसे दोनों समूहों के बीच 360 डिग्री की मजबूत पार्टनरशिप की संभावनाएं और भी गहरी होती जा रही हैं।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच सत्य नडेला का एक बयान खास तौर पर सुर्खियों में है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत का AI मॉडल कॉपी नहीं किया जा सकता। उनके मुताबिक भारत जिस तरह आबादी, विविधता और डिजिटल जरूरतों को ध्यान में रखकर AI को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, वह इसे बाकी दुनिया से बिल्कुल अलग बनाता है। माइक्रोसॉफ्ट की प्रेस रिलीज में भी कहा गया है कि यह निवेश भारत की विशाल जनसंख्या के अनुरूप AI सॉल्यूशंस को स्केल करने में मदद करेगा, ताकि टेक्नोलॉजी देश के हर नागरिक तक आसानी से पहुंच सके।

सत्य नडेला ने भारत में AI के सामाजिक असर को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि लेबर मिनिस्ट्री के साथ माइक्रोसॉफ्ट की पार्टनरशिप के जरिए असंगठित क्षेत्र के 30 करोड़ से ज्यादा कामगारों को बेहतर नौकरियों और सामाजिक सुरक्षा से जोड़ा जा रहा है। नडेला ने कहा कि हर बार जब वे भारत आते हैं, तो उन्हें यह देखकर हैरानी होती है कि AI यहां लोगों की जिंदगी को कितनी तेजी से बदल रहा है। उनके अनुसार जब टेक्नोलॉजी बड़े पैमाने पर आम लोगों को ताकत देती है, तब उसका असर सिर्फ इंडस्ट्री तक सीमित नहीं रहता, बल्कि समाज की पूरी स्ट्रक्चर को बदल देता है।

₹1.6 लाख करोड़ के इस निवेश को भारत के डिजिटल और AI भविष्य के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। इससे न सिर्फ क्लाउड, डेटा सेंटर और AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्टार्टअप्स, डेवलपर्स और युवाओं के लिए भी नए अवसर खुलेंगे। नडेला का यह दौरा साफ संकेत देता है कि माइक्रोसॉफ्ट भारत को सिर्फ एक बड़ा बाजार नहीं, बल्कि दुनिया के AI इनोवेशन का अगला केंद्र मानकर चल रहा है।

कुल मिलाकर, नडेला की मोदी और अडाणी से मुलाकात, कॉपी न हो सकने वाले भारत के AI मॉडल पर टिप्पणी और ₹1.6 लाख करोड़ का निवेश—ये तीनों बातें मिलकर इस बात की गवाही दे रही हैं कि आने वाले वर्षों में भारत ग्लोबल AI रेस में सिर्फ हिस्सा ही नहीं लेगा, बल्कि उसकी दिशा भी तय करता नजर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *