सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा, 29 दिसंबर 2023 को सेक्टर-1 स्थित नेहरु सांस्कृतिक सदन में, भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत संविदा कर्मियों के बच्चों को प्रोत्साहित करने और उन्हें प्रेरित करने हेतु, एक मेरिट अवार्ड समारोह “प्रोत्साहन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार थे। इस अवसर पर, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) श्री जे वाय सपकाले, महाप्रबंधक (कार्मिक/आईआर एवं सीएलसी) श्री जे एन ठाकुर, महाप्रबंधक (टीएसडी/शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे एवं महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त, संयंत्र के कई वरिष्ठ अधिकारीगण, ओए के सदस्य, विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधिगण, मीडियाकर्मी, पुरस्कार विजेता और उनके माता-पिता भी उपस्थित थे।
समारोह के शुरूआत में, दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। श्रीमती शिखा दुबे ने, सभा का स्वागत किया और कार्यक्रम को गति प्रदान की। भिलाई इस्पात संयंत्र की सीएसआर पहल के तहत “प्रोत्साहन” योजना, बीएसपी में कार्यरत संविदा कर्मियों के बच्चों को 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में उनके अच्छे शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए, पहचानने और प्रेरित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। सत्र 2021-22 में उत्तीर्ण प्रत्येक कक्षा के शीर्ष 50 विद्यार्थियों को रु. क्रमशः 5000/-, 8000/- और 10000/- प्रदान किया गया है। 150 योग्यता पुरस्कार के रूप में कुल 11,50,000/- का वितरण किया गया। इस वर्ष इन योग्यता पुरस्कारों के लिए कुल 287 आवेदन प्राप्त हुए थे। 150 विद्यार्थियों में, 101 लड़के और 49 लड़कियां शामिल थे।
समारोह के मुख्य अतिथि, श्री पवन कुमार ने, पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि योग्यता पुरस्कार न केवल विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से समर्थन देने के लिए है, अपितु उन्हें और भी बेहतर प्रयास करने और भविष्य में भी उत्कृष्टता की मशाल के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए भी है। उन्होंने कहा, पुरस्कार विजेताओं को बेहतर इंसान बनने और भिलाई की संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास हम सभी को करना चाहिए।
श्री जे वाई सपकाले ने, उन सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी, जिन्होंने योग्य पुरस्कार हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को आशीर्वाद भी दिया और उन्हें उत्कृष्टता के नए क्षितिज तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में, सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-10 की प्रिंसिपल श्रीमती सुमिता सरकार ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। कार्यक्रम का संचालन, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सरिता बहल एवं व्याख्याता श्रीमती उमा पाण्डेय ने किया।