पाकिस्तान सुपर लीग के 11वें सीजन की तारीखों का आधिकारिक ऐलान हो गया है और इसके साथ ही एक बार फिर यह साफ हो गया है कि PSL 2026 का सीधा मुकाबला इंडियन प्रीमियर लीग से होने वाला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि पीएसएल का अगला सीजन 26 मार्च से 3 मई 2026 तक खेला जाएगा। यही वह समय होता है जब हर साल आईपीएल भी शुरू होती है और मई के अंत तक चलती है, ऐसे में दोनों लीग एक ही विंडो में आमने-सामने होंगी।
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने न्यूयॉर्क में आयोजित PSL रोड शो के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने स्वीकार किया कि लगातार दूसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग और आईपीएल एक ही समय पर आयोजित की जाएंगी, जिसका असर खिलाड़ियों की उपलब्धता और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों पर पड़ेगा। नकवी के मुताबिक, बोर्ड को इस दौरान पाकिस्तान टीम के इंटरनेशनल कमिटमेंट्स को फिर से एडजस्ट करना होगा, ताकि लीग के आयोजन में कोई बाधा न आए।
इस बदलाव का सीधा असर पाकिस्तान के बांग्लादेश दौरे पर पड़ सकता है। तय कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान को मार्च–अप्रैल में बांग्लादेश में दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल खेलने थे। ये टेस्ट मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। अब पीसीबी इन मैचों की तारीखों में फेरबदल करेगा, ताकि पीएसएल को प्राथमिकता दी जा सके।
पिछले सीजन में भी पाकिस्तान सुपर लीग इसी समयावधि में खेली गई थी। उस वक्त इसकी वजह पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी थी, जिसके चलते बोर्ड को पीएसएल की पारंपरिक विंडो बदलनी पड़ी थी। आम तौर पर पीएसएल के शुरुआती नौ सीजन फरवरी और मार्च के महीनों में आयोजित किए जाते रहे हैं, लेकिन हाल के वर्षों में शेड्यूल में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।
इस बार स्थिति कुछ अलग है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद फरवरी–मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करने जा रही है। इसी कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर से पीएसएल को मार्च के आखिरी हफ्ते से मई की शुरुआत तक शिफ्ट करने का फैसला लिया है, जिससे वर्ल्ड कप और लीग दोनों के बीच संतुलन बनाया जा सके।
पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत 2016 में हुई थी। शुरुआती वर्षों में सुरक्षा कारणों से यह लीग यूएई में खेली जाती थी, लेकिन बाद में इसे पूरी तरह पाकिस्तान में शिफ्ट कर दिया गया। अब यह लीग नियमित रूप से पाकिस्तान में ही आयोजित होती है और देश की सबसे बड़ी टी20 प्रतियोगिता बन चुकी है।
न्यूयॉर्क रोड शो के दौरान मोहसिन नकवी ने लीग से जुड़ी एक और अहम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पीएसएल में शामिल होने वाली दो नई टीमों की नीलामी 8 जनवरी को होगी। इससे लीग का विस्तार होगा और मुकाबलों में प्रतिस्पर्धा और रोमांच बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।
कुल मिलाकर, पीएसएल 2026 की तारीखों के ऐलान के साथ यह साफ हो गया है कि एक बार फिर आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग आमने-सामने होंगी। इसका असर न सिर्फ दोनों लीग्स की व्यूअरशिप और खिलाड़ियों की भागीदारी पर पड़ेगा, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट के पूरे अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।