लियोनल मेसी भारत दौरे के नए पड़ाव पर: दिल्ली के बाद जामनगर पहुंचे, अनंत अंबानी के निमंत्रण पर वंतारा का करेंगे दौरा

Spread the love

अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनल मेसी का भारत दौरा अब एक अलग ही दिशा में आगे बढ़ गया है। G.O.A.T. इंडिया टूर 2025 के औपचारिक समापन के बाद मेसी नई दिल्ली से सीधे जामनगर पहुंचे हैं, जहां वे अनंत अंबानी के व्यक्तिगत आमंत्रण पर वंतारा वन्यजीव बचाव और संरक्षण केंद्र का दौरा करेंगे। यह यात्रा मेसी के भारत प्रवास को खेल से आगे ले जाती हुई दिखाई दे रही है, जहां अब उनका जुड़ाव पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण से जुड़ रहा है।

मेसी इस विशेष दौरे पर अकेले नहीं हैं। उनके साथ लुइस सुआरेज, रोड्रिगो डी पॉल और G.O.A.T. इंडिया टूर से जुड़े अन्य सदस्य भी मौजूद हैं। वंतारा को दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक वन्यजीव बचाव व पुनर्वास केंद्रों में गिना जाता है और अनंत अंबानी की यह पहल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रही है। ऐसे में मेसी का यहां पहुंचना इस केंद्र को वैश्विक सुर्खियों में और मजबूती से ले आया है।

इससे पहले 15 दिसंबर को नई दिल्ली में G.O.A.T. इंडिया टूर 2025 का भव्य समापन हुआ था। कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई के बाद दिल्ली इस ऐतिहासिक चार-शहरों की यात्रा का आखिरी पड़ाव बना। अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी की झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक जुटे थे। स्टेडियम अर्जेंटीना की जर्सियों, बैनरों और नारों से भर गया था और माहौल किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जैसा नजर आ रहा था। मौसम से जुड़ी हल्की देरी के बावजूद दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ और मेसी की मौजूदगी ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।

दिल्ली का आयोजन कई मायनों में खास रहा। जहां कोलकाता चरण में अव्यवस्था और अफरातफरी की खबरें सामने आई थीं, वहीं राजधानी में कार्यक्रम अपेक्षाकृत शांत, व्यवस्थित और सम्मानजनक ढंग से संपन्न हुआ। इसी वजह से दिल्ली अध्याय को मेसी के पहले मल्टी-सिटी भारत दौरे का एक संतुलित और सशक्त समापन माना जा रहा है।

कार्यक्रम के अंत में मेसी ने भारतीय प्रशंसकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि भारत में उन्हें जो प्यार और अपनापन मिला, वह उनके लिए बेहद खास रहा। उन्होंने भविष्य में फिर भारत लौटने और अगर मौका मिला तो यहां एक मैच खेलने की इच्छा भी जाहिर की, जिससे फैंस में नई उम्मीद जग गई।

हालांकि स्टेडियम में होने वाले फुटबॉल से जुड़े कार्यक्रम दिल्ली में खत्म हो चुके हैं, लेकिन जामनगर में वंतारा का दौरा यह साफ करता है कि मेसी का भारत प्रवास सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रहा। वन्यजीव संरक्षण से जुड़ा यह पड़ाव उनके दौरे को एक सामाजिक और मानवीय आयाम भी देता है, जिससे भारत में मेसी की यात्रा और भी खास बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *