नई टाटा सिएरा की बुकिंग शुरू, डीलरशिप पर पहुंची SUV; 15 जनवरी से मिलेगी डिलीवरी

Spread the love

टाटा मोटर्स ने अपनी आइकॉनिक SUV सिएरा को नई पीढ़ी के अवतार में भारतीय बाजार के लिए तैयार कर लिया है। न्यू जनरेशन टाटा सिएरा अब डीलरशिप पर पहुंच चुकी है और आज से इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी ने साफ किया है कि ग्राहकों को इस SUV की डिलीवरी 15 जनवरी से दी जाएगी। सिएरा की शुरुआती इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है, जिससे यह सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसे पॉपुलर मिड-साइज SUV मॉडल्स को टक्कर देगी। टाटा सिएरा को कंपनी ने 4 वैरिएंट, 3 अलग-अलग पावरट्रेन और 6 कलर ऑप्शन में उतारा है।

इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो नई सिएरा को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें नया 1.5 लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 158bhp की पावर और 255Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है, जो 105bhp और 145Nm का आउटपुट देता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ चुना जा सकता है। डीजल पसंद करने वालों के लिए 1.5 लीटर फोर-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 116bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को भी 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है। खास बात यह है कि सिएरा के लिए ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम की भी घोषणा की गई है, जो नई जनरेशन की टाटा कारों में पहली बार देखने को मिलेगा। SUV की लंबाई करीब 4.6 मीटर और व्हीलबेस 2.7 मीटर है, जिससे इसमें बेहतर केबिन स्पेस मिलने का दावा किया गया है।

इंटीरियर की बात करें तो नई सिएरा का केबिन काफी हद तक टाटा कर्व से इंस्पायर्ड नजर आता है, लेकिन इसमें कई नए डिजाइन एलिमेंट्स भी जोड़े गए हैं। SUV में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट और पैसेंजर डिस्प्ले शामिल हैं। इसके साथ 12-स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम, साउंड बार, हेड-अप डिस्प्ले और नया डिजाइन किया गया सेंटर कंसोल भी मिलता है। फीचर्स लिस्ट में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, लेवल-2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा और पावर्ड व वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसी प्रीमियम सुविधाएं शामिल हैं। सिएरा का आइकॉनिक अल्पाइन रूफ भी अब नए जमाने के फ्लैट ग्लास डिजाइन में देखने को मिलता है, जिसमें कर्वेचर की जगह एक्सेंटेड ग्लास फिनिश दी गई है।

एक्सटीरियर और सेफ्टी के मामले में भी टाटा सिएरा को काफी मजबूत बनाया गया है। इसमें बॉक्सी सिल्हूट, अल्पाइन ग्लास रूफ, 19-इंच अलॉय व्हील्स, फुल-LED लाइटिंग पैकेज, रियर स्पॉइलर और सिग्नेचर टाटा ग्रिल का नया अवतार दिया गया है। SUV को छह एक्सटीरियर और तीन इंटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। सेफ्टी के लिहाज से सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट स्टैंडर्ड मिलते हैं।

कुल मिलाकर, नई टाटा सिएरा प्रीमियम फीचर्स, दमदार इंजन ऑप्शन और मजबूत सेफ्टी पैकेज के साथ मिड-साइज SUV सेगमेंट में बड़ा दावा पेश करती है। आज से शुरू हुई इसकी बुकिंग के बाद अब 15 जनवरी से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलने लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *