जिस पल का क्रिकेट फैंस और फ्रेंचाइजियों को लंबे समय से इंतजार था, वह आखिरकार आ गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मिनी ऑक्शन आज मंगलवार को अबू धाबी में होने जा रहा है। इस नीलामी में 10 टीमों के पास कुल मिलाकर 237 करोड़ रुपये से ज्यादा का पर्स है और अधिकतम 77 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है। ऐसे में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकने की पूरी संभावना है।
ऑक्शन में उतरने वाली टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे मजबूत पोजिशन में नजर आ रही है। तीन बार की चैंपियन KKR के पास 64.30 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा पर्स है, जिससे वह बड़े दांव खेलने की स्थिति में है। वहीं पांच बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स भी 43.40 करोड़ रुपये के बजट के साथ नीलामी में उतर रही है और टीम संतुलन मजबूत करने पर फोकस कर सकती है।
इस मिनी ऑक्शन में कई बड़े नाम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन, भारत के वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों की नजर टिकी हुई है। खास बात यह है कि सबसे ऊंची 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस कैटेगरी में कुल 40 खिलाड़ियों ने नाम दर्ज कराया है, जिनमें भारतीय खिलाड़ियों के तौर पर सिर्फ वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई शामिल हैं।
नीलामी की तस्वीर पर नजर डालें तो इस बार टीमों में कुल 77 स्लॉट खाली हैं, लेकिन इनमें से 31 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को नहीं खरीदा जा सकता। फाइनल शॉर्टलिस्ट में 253 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 16 इंटरनेशनल कैप्ड हैं। इसके अलावा 116 विदेशी खिलाड़ी भी इस ऑक्शन का हिस्सा हैं, जिन पर जमकर बोली लग सकती है। बेस प्राइस की बात करें तो 1.50 करोड़ रुपये की कैटेगरी में 9 खिलाड़ी हैं, जबकि 1.25 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले 4 खिलाड़ियों पर भी नजरें टिकी रहेंगी।
कुल मिलाकर, IPL 2026 का यह मिनी ऑक्शन कई टीमों की रणनीति बदल सकता है। बड़े पर्स वाली फ्रेंचाइजियां जहां स्टार खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती हैं, वहीं कुछ युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए यह नीलामी जिंदगी बदलने वाला मौका साबित हो सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज किस खिलाड़ी की लॉटरी खुलती है और कौन सी टीम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला सौदा करती है।