दुर्ग, 16 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 04 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम असोगा, तहसील पाटन व जिला दुर्ग निवासी जागेश्वर साहू की विगत 13 जून 2024 को ग्राम असोगा के दर्री तालाब में डूबनेे से मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. जागेश्वर साहू के माता श्रीमती रामबाई साहू पति स्व. रामनाथ साहू निवासी असोगा तहसील पाटन जिला दुर्ग को 02 लाख रूपए एवं पिता श्री युवराज पिता स्व. कृष्णा निवासी ग्राम खपरी तहसील भखारा जिला धमतरी को 02 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।